दीपावली पर करें शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन, बरसेगा धन

By: Dilip Kumar
10/19/2017 7:47:44 AM
नई दिल्ली

दीपावली के दिन सूर्य शुक्र मंगल चन्द्रमा कन्या में चतुर्ग्रही योग का सृजन हो रहा है, जो शुभ लाभ संयोग वाला है. इस योग के चलते व्यापारिक वर्ग के साथ आम लोगों को भी सुख-संपदा, समृद्धि, सर्व कल्याण और धन का लाभ मिलेगा. दीवाली के दिन तुला राशि में सूर्य, चंद्र, बुध और गुरु की युक्ति से चतुर्ग्रही योग बनेंगे. दीवाली गुरुवार को चित्रा योग में है जो महालक्ष्मी को प्रसन्न करने से लेकर पूजा पाठ और खरीदारी सभी के लिए शुभ है. 27 साल बाद यह संयोग बन रहा है. इससे पहले साल 1990 में इस तरह का संयोग बना था. ज्योतिष में गुरु को सोना, भूमि, कृषि आदि का कारक माना जाता है. चित्रा नक्षत्र चांदी, वस्त्र, वाहन और इलेक्ट्राॅनिक चीजों के लिए खास है. शुक्र राशि वाला यह नक्षत्र समृद्धि का कारक है.

सूर्यास्त के बाद करें लक्ष्मी पूजा

दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करने के लिए सबसे शुभ समय सूर्यास्त के बाद है. सूर्यास्त के बाद के समय को प्रदोष कहा जाता है. प्रदोष के समय व्याप्त अमावस्या तिथि दीवाली पूजा के लिए विशेष महत्वपूर्ण होती है.  अतः दीवाली पूजा का दिन अमावस्या और प्रदोष के इस योग पर ही निर्धारित किया जाता है. यदि आपका व्यावसायिक प्रतिष्ठान है तो आप दिन में स्थिर कुंभ लग्न 2 बजकर 17 मिनट से 3 बजकर 48 मिनट के मध्य पूजा कर सकते हैं वहीं बाकी सब लोगों के लिए सर्वोत्तम प्रदोष काल का स्थिर वृष लग्न शाम 6:55 से 8:52 बजे रात तक रहेगा. महानिशा पूजा तंत्र मंत्र सिद्धि काली पूजा इत्यादि स्थिर सिंह लग्न रात्रि 1:23 मिनट से 3:37 रात्रि के मध्य होगा.


comments