फ्रांस 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंचा
By: Dilip Kumar
7/11/2018 2:57:49 AM
फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने तीसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले 1998 और 2006 में वह फाइनल खेल चुका है। 1998 में वह विजेता बना था। मैच में फ्रांस के डिफेंडर सैमुअल उम्तीती ने 51वें मिनट में हेडर से गोल किया। उन्होंने एंटोनी ग्रीजमैन के शॉट पर गेंद को सिर से मारकर गोलपोस्ट में डाल दिया। फ्रांस के डिडिएर डैसचैम्प्स दो बड़े टूर्नामेंट (यूरो कप 2016 और विश्व कप 2018) में टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले पहले कोच बन गए हैं।
फ्रांस पिछले 20 साल में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचा: फ्रांस पिछले 6 विश्व कप में सबसे ज्यादा 3 बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। उनके बाद ब्राजील और जर्मनी ने 2-2 बार फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं इटली, स्पेन, नीदरलैंड और अर्जेंटीना 1-1 बार ऐसा कर चुका है। बेल्जियम ने मैच में पहला रिप्लेसमेंट करते हुए 60वें मिनट में डेम्बेले की जगह मार्टेंस को उतारा। उसके बाद 80वें मिनट में फेलेनी की जगह कारास्को और 90+1 मिनट में चाडली की जगह बतसुआई को मैदान पर भेजा।
बेल्जियम के कप्तान ईडेन हेजार्ड को 63वें, एल्डरवीरेल्ड 71वें और 90+4 मिनट में वर्टोंगेन को यलो कार्ड मिला। फ्रांस ने 85वें मिनट में ओलिवियर जीरू की जगह एनजोन्जी और 86वें मिनट में मतुइदी की जगह टोलिसो को मैदान पर उतारा। फ्रांस के कान्टे को 87वें और 90+3 मिनट में एम्बाप्पे को यलो कार्ड मिला।