आख़िर क्या था चिट्ठी में, रेलवे में हड़कंप

By: Dilip Kumar
6/8/2018 6:16:20 PM
नई दिल्ली

पिछले 5 महीनों में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से जो घटनाएं सामने आईं हैं उससे यकीनन यात्रियों का भरोसा कम होगा। रेलवे बोर्ड की एक चिट्ठी ने भारतीय रेल को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। चिट्ठी में बीते 15 उन मामलों का जिक्र किया गया है जिसमें रेल आग लगने की दुर्घटना का शिकार हुई है। रेलवे बोर्ड की ये चिट्ठी सभी जोन के जनरल मैनेजरों को भेजी गई है। इसमें विभाग की लापरवाही से लेकर गलती तक का जिक्र है। पिछले पांच महीनों में कुल 15 ऐसी दुर्घटनाएं सामने आईं थीं जिनमें रेल के कोच या तो आतंकी गतिविधियों के चलते आग की चपेट में आए या फिर सही ऑवजर्वेशन ना होने के चलते ये हादसे हुए।

ये चिट्ठी 31 मई को लिखी गई, जिसके बाद रेलवे उच्च अधिकारियों को उनकी लापरवाही पर उन्हें सचेत किया गया। इन दुर्घटनाओं में जान-माल का नुकसान हुआ वहीं कई अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बचते दिखे। आगरा डिविजन में एक कोच शार्ट सर्किट से आग की चपेट में आ गया तो उत्तर रेलवे के दिल्ली डिविजन में इसलिए कोच में आग लगी क्योंकि लगेज में लापरवाह तरह से मोबाइल की बैट्रियां रखी गईं थीं। और इस छोटी लापरवाही ने काफी नुकसान पहुंचाया। इन्हीं लापरवाहियों का जिक्र इस चिट्ठी में भी किया गया है और अधिकारियों को मुस्तैद होने का कड़ा निर्देश भी दिया गया है।


comments