ईद मुबारक का ईद मुबारक का क्या अर्थ है, आपको बताते है।

By: Dilip Kumar
6/11/2018 11:35:29 AM
नई दिल्ली

@अकरम,नई दिल्ली।रमजान के रोजों के बाद उल-फितर ईद को बड़ी की खुशियों के साथ मनाया जाता है| पूरा महिना लोग रमजान का व्रत रखते है और रमजान का महिना खत्म हो जाने के बाद 3 दिन तक ईद का जश्न मनातें हैं.रमजान के 30 वे रोजे के चाँद को देखकर ईद उल फितर मनाया जाता है इस्लामिक क्लेन्डर के अनुसार ईद साल में दो बार आति है। ईद उल जुहा और ईद उल फितर ,ईद उल को मीठी ईद भी कहा जाता है।

Image result for eid mubarak gale milna

ईद के इस सुनहरे मौके पर सभी व्यक्ति नए कपड़ें पहनते है, हिंदुस्तान में इस ईद के दिन मिठाइयाँ और सेवइयां बाटी जाती है।

Image result for eid mubarak sewai

ईद के इस पवित्र अवसर पर लोग अपने पूराने गिले शिकवे को भूला देते है और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.।अगर आप भी अपने सभी मित्रों, रिश्तेदारों और जान पहचान के सभी लोगो को ईद की बधाई देना चाहते हो तो उन्हें बधाई सन्देश जरुर भेजे।

  Related image

Image result for eid mubarak gale milna

Related image

Image result for eid mubarak

Related image

Image result for eid mubarak
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिज़ा छाई हैं,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है….

Image result for eid mubarak

ऐ चाँद तुम उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना

 Image result for eid mubarak

 यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए,
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है,
मुबारक को चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं|

Related image


comments