ड्राइवर की जुबानी सुनिए अमृतसर हादसे की पूरी कहानी

By: Dilip Kumar
10/21/2018 9:10:58 PM
नई दिल्ली

शनिवार को अमृतसर में 60 लोगों को कुचलने वाली ट्रेन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पंजाब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) के ड्राइवर को लुधियाना रेलवे स्टेनशन से हिरासत में लिया गया और शुक्रवार रात को हुई इस घटना के संदर्भ में पूछताछ की गई. अब इस मामले में ड्राइवर का लिखित बयान सामने आया है. इसमें ड्राइवर ने उस रात हुए हादसे की पूरी कहानी को बताया है. ये लिखित बयान आधिकारिक रूप से ड्राइवर की ओर से आया है.

ड्राइवर अरविंद कुमार ने अपने बयान में लिखा है, जैसे ही मैने देखा कि ट्रैक पर सैकड़ों लोग मौजूद हैं, मैंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. इस दौरान में लगातार हॉन बजाता रहा. इसके बावजूद कई सारे लोग ट्रेन के नीचे आ गए. जैसे ही ट्रेन रुकी, लोगों ने उस पर पथराव कर दिया. इसके बाद मैंने ट्रेन के यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैन को आगे बढ़ा दिया.


comments