कुंभ मेले : वाराणसी से प्रयागराज तक के लिए एयरबोट सेवा चलाने की तैयारी

By: Dilip Kumar
12/6/2018 2:55:55 PM
नई दिल्ली

रेलवे के साथ-साथ सड़क परिवहन और नौवहन मंत्रालय ने आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. इसमें कुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के साथ-साथ कुंभ मेले के लिए वाराणसी से प्रयागराज तक के लिए एयरबोट सेवा शुरू करने की योजना है. सड़क परिवहन और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक रूसी कंपनी के यह सेवा शुरू करने की संभावना जताई है.

एयरबोट में एक बार में 16 लोग सवार हो सकते हैं. उसमें इंजन लगा होगा. एयरबोट 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तैर सकती है. उसे केवल दस सेंटीमीटर गहराई की जरूरत होगी. हम 26 जनवरी से यह सेवा शुरू करने की योजना बना रहे हैं. प्रयागराज से हल्दिया तक 1680 किलोमीटर लंबा जलमार्ग है. कुंभ मेला 15

वहीं भारतीय रेलवे देशभर से लगभग 800 विशेष ट्रेनें चलाएगा. इस बार कुंभ स्पेशल रेलगाड़ियों की विशेष पहचान होगी. इन गाड़ियों के 1,600 डिब्बों पर 'कुंभ चलो' के नारे के साथ प्रयाग में डुबकी लगाते नागा साधुओं और लोगों की तस्वीरें लगी होंगी. इसके साथ मेले की थीम पर डिजायन किया गया एक विशेष लोगो भी लगा होगा.


comments