अंशुला बनीं विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक
By: Dilip Kumar
7/13/2019 11:14:04 PM
अंशुला कांत जिनको विश्व बैंक का प्रबंध निदेशक एवं वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया है। अंशुला के पति संजय कांत जो पेशे से चाटर्ड एकाउंटेंट हैं उन्हाेंने शनिवार को नई दिल्ली रवाना होने से पहले दैनिक जागरण को बताया कि अंशुला शुरू से बहुत मेधावी थी। उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह जो काम शुरू करती हैं उसे पूरे किये बिना रूकती नहीं हैं। बच्चों की परवरिश में वह समय की बहुत पबंद रही हैं। बनारसी साड़ी की शौकीन अंशुला को संगीत से भी बहुत लगाव है। दो माह पहले वह बनारस आई थीं, अगस्त में वह फिर काशी आएंगी। बेटा न्यूयार्क में और बेटी सिंगापुर में रहती है।
विश्व बैंक में अंशुला वित्तीय जोखिम प्रबंधन देखेंगी और विश्व बैंक के अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगी। विश्व बैंक जाने से पहले अंशुला भारतीय स्टेट बैंक में एमडी पद पर कार्यरत थीं। अंशुला मूलत: उत्तराखंड के रुड़की जिले की रहने वाली हैं। अंशुला ने दिल्ली स्कूल ऑफ एकोनाॅमिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। उसके बाद वर्ष 1983 में इनका चयन चयन भारतीय स्टेट बैंक में हो गया और एक वर्ष बाद घर वालों की मर्जी से संजय कांत से विवाह हो गया।
विवाह के बाद वह बनारस आ गयीं। लखनऊ तबादला होने पर उन्होंने एक बार नौकरी छोडऩे का मन बना लिया था लेकिन परिवार वालों ने उन्हें नौकरी करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंशुला के सामने सबसे बड़ी चुनौती तब आई जब 2005 में उन्हें सिंगापुर में स्टेट बैंक को स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बखूबी उसको पूरा किया।