बीपीएससी 65 वीं प्रारंभिक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 13 तक

By: Dilip Kumar
8/9/2019 12:18:25 AM
नई दिल्ली

बीपीएससी 65 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न विभागों के 434 पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 से बढ़ाकर 13 अगस्त तक कर दी गई है। परीक्षा शुल्क का भगतान 9 अगस्त तक किया जा सकता है।

गुरुवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने आवेदन की तिथि बढ़ाने की सूचना जारी की। बिहार प्रशासनिक सेवा के 30, डीएसपी के 62, बीडीओ के 110, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के 46 पद इसमें शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आवश्यक निर्देश बीपीएससी के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

अनारक्षित पुरूष के लिए अधिकतम 37 वर्ष, अनारक्षित महिला व पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग की महिला के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष और एससी-एसटी पुरूष और महिला के लिए 42 वर्ष निर्धारित है। आर्थिक रूप से कमजोर उच्च जातियों को भी सरकार के नियमानुसार 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। महिलाओं को 35 प्रतिशत और अन्य वर्गों के लिए निर्धारित आरक्षण का लाभ मिलेगा।

 


comments