सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धता बता रविदास मंदिर बनाने की राजनीति

By: Dilip Kumar
8/22/2019 5:07:52 PM
नई दिल्ली

संत रविदास मंदिर मामले को सुलझाने की पहल करते हुए दिल्ली की विधानसभा में सरकार ने एक बैठक की। इसमें कहा कि अगर केंद्र जमीन दें तो सरकार उसी जगह पर एक भव्‍य रविदास मंदिर बनवाएगी। बता दें कि संत रविदास मंदिर मामले को लेकर काफी बवाल हो रहा है।

क्‍या है मामला

तुगलकाबाद स्थित संत रविदास का मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जीडीए ने तोड़ा है। जिसके बाद से विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। बुधवार को ही पंजाब से आए कुछ लोगों के समूह ने दिल्‍ली में जमकर बवाल किया था। विरोध के समर्थन में दिल्ली के भी हजारों लोग सड़कों पर उतरे। अंबेडकर नगर में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया और एक गाड़ी को आगे के हवाले कर दिया, पुलिस पर पत्थरबाजी की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी और कुछ प्रदर्शनकारी घायल हुए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तुगलकाबाद में वन क्षेत्र में स्थित इस मंदिर को 10 अगस्त को तोड़ा गया था, जिसको लेकर रविदास समाज में रोष है।


comments