शनिवार के दिन एनसीबी ने एक्शन मोड में काम करते हुए बॉलीवुड की तीन टॉप अभिनेत्रियों से पूछताछ की. तीनों अभिनेत्रियों से कई घंटों की पूछताछ चली और कई तरह के सवाल भी पूछे गए. बताया गया है कि तीनों ने काफी गोल-मोल जवाब दिए हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि तीनों से क्या सवाल पूछे गए और उन्होंने क्या जवाब दिए.
दीपिका पादुकोण
एनसीबी ने सबसे पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से पूछताछ की थी. दीपिका से पूरे साढ़े पांच घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे. दीपिका से ड्रस्स पर भी कई तरह के सवाल पूछे गए थे. उस पूछताछ की सबसे बड़ी डेवलपमेंट ये रही कि दीपिका ने ये मान लिया कि जिस चैट में ड्रग्स की बात हुई थी, उसका वे भी एक अहम हिस्सा थीं. ये वही चैट है जो 2017 में हुई थी. चैट में दीपिका पादुकोण ने अपनी मैनेजर करिश्मा से ड्रग्स को लेकर बात की थी. उन्होंने पूछा था, 'माल है क्या'. अब उसी विवाद की वजह से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, और उन्होंने उस चैट पर मोहर लगा दी. लेकिन हैरानी इस बात की है कि दीपिका ने खुद ड्रग्स लेने की बात नहीं कबूली है. ऐसे में वे उस चैट में क्यों ड्रग्स के बारे में पूछ रही थीं, ये अपने आप में बड़ा सवाल है. पूछताछ के दौरान एक वक्त वो भी आया था जब दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठा सवाल-जवाब किए गए थे. वैसे पता ये भी चला है कि एनसीबी दीपिका के हर जवाब से संतुष्ट नहीं है.
श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी ने आज लंबी पूछताछ की. 6 घंटे की पूछताछ में श्रद्धा से सुशांत से लेकर ड्रग्स विवाद तक, कई मुद्दों पर सवाल पूछे गए. जैसे दीपिका को भी एक चैट के आधार पर समन भेजा गया था, श्रद्धा के साथ भी कुछ ऐसा ही था. श्रद्धा कपूर ने जया शाह से बात की थी. उन्होंने जया से CBD ऑयल मंगवाया था. उस चैट की वजह से काफी विवाद रहा. अब जब श्रद्धा से यही सवाल एनसीबी ने पूछा, तो एक्ट्रेस ने ड्रग्स लेने से तो इनकार किया ही, इसके अलावा उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि CBD ऑयल तो उन्होंने एक्सटर्नल यूज के लिए मंगवाया था. इसके अलावा श्रद्धा ने सुशांत संग पार्टी भी अटेंड की थी. ऐसे में उस पार्टी को लेकर भी पूछताछ के दौरान सवाल पूछे गए थे. उस सवाल पर श्रद्धा ने सिर्फ इतना कहा कि वो छिछोरे की सक्सेस पार्टी थी. अब दीपिका की तरह श्रद्धा ने भी खुद ड्रग्स लेने से साफ इनकार कर दिया.
सारा अली खान
एनसीबी ने सारा अली खान से भी शनिवार को पांच घंटे के करीब पूछताछ की थी. सारा को लेकर रिया चक्रवर्ती ने बयान दिया था कि वे सुशांत संग ड्रग्स लिया करती थीं. वहीं सुशांत के फॉर्म हाउस पर जो बोटमैन था उसने भी ये बताया था कि सारा अली खान, ना सिर्फ एक्टर के फॉर्म हाउस पर आती थीं, बल्कि वे वहां पर पार्टी भी किया करती थीं. बोटमैन ने खुलासा किया था कि उन पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल होता था. अब इन सब सबूतों के आधार पर एनसीबी ने सारा को समन भेजा था. लेकिन पूछताछ के दौरान सारा अली खान ने भी ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने ये जरूर कह दिया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लिया करते थे. इसके अलावा सारा ने माना कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान वे सुशांत के करीब आई थीं और दोनों ने पार्टी भी की थी. वे मानती हैं कि उन्होंने सुशांत संग स्मोकिंग की थी. लेकिन एनसीबी इस समय सारा के भी सभी जवाबों से संतुष्ट नहीं है.
एनसीबी ने पूछताछ के बाद बताया है कि वे अभी दोबारा किसी को भी समन नहीं भेजने जा रहे हैं. लेकिन तीनों में से किसी को भी क्लीन चिट भी नहीं दी गई है. अभी जो भी जानकारी हासिल हुई है, वे उसके आधार पर सभी बिंदुओं को जोड़ने जा रहे हैं. एक बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि NCB SIT सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है. जानकारी के मुताबिक NCB SIT डीजी को अपनी जांच की रिपोर्ट सौंप सकती है. वहीं खबर ऐसी भी है कि एनसीबी की नजर इस समय कुछ ड्रग पैडलर्स पर है. एनसीबी अभी रिवर्ट इन्वेस्टिगेशन पर फोकस करेगी.
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। मैनेज्ड ऑफिस स्पेस क्षेत्र की तेज़ी से बढ़ती कं ..Read More
भारत के एक सबसे भरोसेमंद और अभिनव कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल ब्रांड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष ..Read More
SquadStack.ai, a pioneer in Al-led sales and CX transformation, today announced the la ..Read More
The Associated Chambers of Commerce and Industry of India (ASSOCHAM) has submitted its ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली के प्रेस क्लब में असम सहित पूर्वोत् ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में खरीदारी ..Read More
ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और प्रमोट किए गए हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी ..Read More
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत् ..Read More