बिहार पक्षी महोत्सव: जुमई के नागी-नकटी बर्ड सेंचुरी में 'कलरव' शुरू
By: Dilip Kumar
1/15/2021 8:01:10 PM
बिहार के पहले राजकीय पक्षी महोत्सव 'कलरव' की शुरुआत शुक्रवार को जमुई जिले के नागी नकटी बर्ड सेंचुरी में हुई. इसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को करेंगे. 3 दिनों तक चलने वाला पक्षी महोत्सव का समापन 17 जनवरी को होगा. पक्षी महोत्सव के पहले दिन नागी नकटी बर्ड सेंचुरी में कई लोग शामिल हुए. यहां आने वाले लोगों का पंजीकरण भी हुआ. महोत्सव में कई तरह के स्टॉल भी लगाए गए हैं जहां पक्षी और वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है. समारोह के पहले दिन पक्षी विषय के कई जानकार भी देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे थे.
झाझा प्रखंड इलाके का नागी नकटी बर्ड सेंचुरी फिलहाल विदेशी पक्षियों के साथ-साथ पर्यटक से भी गुलजार होने लगा है. 15 से 17 जनवरी तक चलने वाला राज्य के पहले पक्षी महोत्सव की शुरुआत हो गई है. पक्षी महोत्सव को लेकर इलाके के लोगों में खासा उत्साह दिखा. पहले दिन यहां पहुंचे लोगों ने बर्ड सेंचुरी में मेहमान पक्षी का दीदार किया. पक्षी के संरक्षण को लेकर अलग-अलग आयोजनों में भी लोग शामिल हुए. मुख्य रूप से कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टॉल पर लोगों की भीड़ दिखी जहां ओडिशा से आए कलाकारों ने कई तरह के पक्षियों की कलाकृति को दिखाया. वहीं पक्षियों से प्रेम करने वाले एक शख्स का डाक टिकट और विदेशी करेंसी का कलेक्शन भी लोगों को भाया जिसमें पक्षियों के संरक्षण के बारे में संदेश दिया गया है.