‘कला सूत्र 12 कलाकारों की प्रदर्शनी’ का आगाज,18 मार्च तक चलेगी

By: Dilip Kumar
3/12/2023 5:15:49 PM

नई दिल्ली से कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। प्रदर्शनी के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि एम.आर. नरेश कपूरिया, डायरेक्टर आर्ट एंड कल्चर, द ललित होटल्स, पैलेस एंड रिसॉट्र्स रहे। कार्यकृम में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद, लेखक, सामाजिक उद्यमी डॉ. आमना मिर्जा, रही। प्रोफेसर जरगर जहूर प्रख्यात कलाकार और जामिया मिलिया इस्लामिया फैकल्टी ऑफ फाइन आट्र्स के पूर्व डीन सम्मानित अतिथि रहे।

काज़ी एम रागिब कला निर्देशक और कला समीक्षक, रजनीश गर्ग उप प्रधान सलाहकार आईईसी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, और भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भी उपस्तित रहे। अंशुमन साहा, बिहास बैद्य, माणिक कंदर, पार्थ गंटैत, संजय डे, आलोक गिरी, अरूप कुमार मंडल, अमित दास, मानसी डे, काबेरी मंडल, मृण्मयी मंडल, रजत बरन महापात्रा नामक कलाकारों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया।

यह प्रदर्शनी फोटो जर्नलिस्ट प्रखर पांडे द्वारा क्यूरेट की गई है। आर्ट हिस्टोरियम अनम शकील इसकी ऑर्गनाइजर है। इस प्रदर्शनी में सभी कलाकार पश्चिम बंगाल से हैं, सभी यहां दिल्ली में पहली बार अपने काम का प्रदर्शन करने आए हैं। वह सभी बहुत लंबे समय से एक दृश्य कलाकार के रूप में काम कर रहे हैं।

उनकी रचनाएँ बहुत परिपक्व और अच्छी हैं। जब हम कलाकारों के काम की बात करते हैं, तो हमें बहुत सारे माध्यम दिखाई देते हैं जैसे वाटर कलर, मिक्स मीडिया, कैनवास पर एक्रेलिक के साथ-साथ कागज पर, ऑयल कलर, पेंसिल कलर, ऑयल पेस्टल जिसमें लैंडस्केप्स, पोट्रेट, अमूर्त कला, पैनल वर्क, कलाकार के बचपन की यादें, स्थिर जीवन, पारंपरिक कला, बंगाल कला, भगवान बुद्ध और कला के प्रति प्रेम को देखते हैं। यह प्रदर्शनी आरकेजी आर्ट एंड कल्चर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली मे 11 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी।


comments