मांग घटी तो लुढ़क गया सोने का भाव, चेक करें आपके शहर में क्या है गोल्ड का रेट

By: Dilip Kumar
3/15/2023 5:02:43 PM

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपये गिरकर 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,891 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.61 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की उम्मीदों के कारण अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में उच्च कारोबार हुआ। इसने सोने की कीमत में नरमी को बढ़ाया।

व्यापारियों द्वारा ऑर्डर में कटौती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार में बुधवार को सोना 103 रुपये गिरकर 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 9,231 लॉट के कारोबार में 103 रुपये या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा सौदों की कटान को दिया जा सकता है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,901.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। उधर चांदी वायदा गिरावट के साथ 66,475 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

कारोबारियों द्वारा अपने सौदे कम करने से चांदी का वायदा भाव बुधवार को 481 रुपये की गिरावट के साथ 66,475 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 481 रुपये या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,475 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जिसमें 12,782 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.80 डॉलर प्रति औंस रह गई।


comments