वेजले को स्वादिष्ट सोया खाने को फूड मेले में मिला गोल्डन अवार्ड

By: Dilip Kumar
3/18/2023 8:06:38 PM

नई दिल्ली से कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। सोया से बने अपने स्वाद और लाजवाब मसालों के लिए मशहूर वेजलेे क्वालिटी फूड स्टॉल को इस बार प्रगति मैदान में लगे फूड मेले में बेहतरीन शाकाहारी सोया खानों के लिए गोल्डन अवार्ड मिला। इस अवार्ड को पाकर वेजले के सीईओ और कर्मचारी काफी खुश दिखे। वेजले क्वालिटी सोया फूड के सीईओ अमित गोयल ने गोल्डन अवार्ड मिलने पर अपनी टीम की कामयाबी बताया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम का सहयोग और भरपूर प्यार की वजह से आज हमें यह महत्वपूर्ण अवार्ड मिला है। अमित गोयल ने बताया कि हमारा मकसद केवल लोगों को शाकाहारी स्वाद देना है। लोगो को हमारे खाने में शाकाहारी में मासांहारी मसालों का स्वाद मिलता है। हमारा मकसद है देश में शाकाहार को बढ़ावा देना है। हम लगातार प्रगति मैदान में लगने वाले फूड मेले में अपनी नई-नई वेरायटी लेकर आते है। इस बार हम चाप ग्रिल, सोया कतली लाए हैं जो यहां लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारे सभी आयटम पूरी तरह पौष्टिकता से भरपूर होते है। इसे बनाने में खुद के बनाए मसालों का प्रयोग करते हैं ताकि लोगों को बेहतरीन फूड खाने का मौका मिल सके। शाकाहारी लोगों लिए बेहतर डिश हम तैयार करते हैं ताकि वे नॉन वेजिटेरियन फूड खाने को मिल सके। हमने होटलों वालो के लिए भी कई आयटम रखे हैं। उन्हें हम डिश तैयार करने की टे्रेनिंग देते हैं ताकि वे अपने ग्राहकों को बेहतर नॉन वेजिटेरियन स्वाद में वेजिटेरियन फूड पेश कर सके। श्री गोयल ने बताया कि हमने स्वाद से कभी समझौता नही किया। आगे भी हम अलग-अलग वेरायिटी के डिश पेश करते रहेंगे।


comments