हसनपुर में तुलसी जयंती पर 51 रक्तमित्रों ने किया रक्तदान

By: Dilip Kumar
12/26/2022 6:37:45 PM

पलवल से कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने हसनपुर के मेन बाजार में स्थित चौहान क्लिनिक में तुलसी जयंती पर 51 रक्तमित्रों ने रक्तदान कर अंजान मरीजों की जान बचाने में सहयोग किया। शिविर का आयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, डा. कुलदीप सिंह चौहान और क्लब संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लाक के वाइस चेयरमैन सौरव वशिष्ठ,हसनपुर के सरपंच संजय कुमार, नूतन प्रयास फाउंडेशन के राष्ट्रीय मंत्री हितेष जिंदल, समाजसेवी डा. पदम सिंह चौहान, राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक हेमन्त, डालचंद वर्मा,सुधीर मंगला, दीपक गोयल, मनोज गोयल, संजय बाॅबी, गौरव वशिष्ठ ने किया।

अतिथियो ने रक्तमित्रों की सराहना करते हुए कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया । शिविर संयोजक विकास मित्तल,डा. कुलदीप सिंह चौहान, और अल्पना मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर हो जाती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए डा. नरेश डागर, नेपाल सिंह , पुजा,रोहित, रिंकु, रुद्रनारायण ,विकल्प आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।


comments