विश्व ह्रदय रोग दिवस पर इनरव्हिल, राइजिंग स्टार्स क्लब ने लगाया ह्रदय जाँच शिविर 

By: Dilip Kumar
10/1/2023 5:34:08 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। आजकल के व्यस्त तथा तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण हृदय संबंधी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं और मृत्यु का कारण बन रहे हैं। धूम्रपान, तंबाकू पदार्थों का सेवन, शराब का प्रयोग, असंतुलित आहार और आरामदायक जीवन शैली हृदय रोगों का कारण बन रही हैं। व्यायाम, योग, नशों का त्याग, उचित आहार और डॉक्टर की सलाह से ली गई दवाइयों से हृदय रोगों से बचाव किया जा सकता हैं,यह कहना था, इनरव्हिल क्लब जिला अध्यक्षा, ह्रदय रोग जाँच केंद्र मे उपस्थित मुख्य अथिति डा उर्वशी मित्तल का।यह मेडिकल कैम्प राधा कृष्णा मंदिर,सनातन धर्म सभा,इस्ट ऑफ कैलाश दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में लगाया गया।

डॉ.उर्वशी मित्तल ने कहा कि ह्रदय रोग शिविर में मैक्स अस्पताल ,प्रसिद्ध क्लीनिकों के डॉक्टर और नर्सें शामिल थे, जो बीपी/आरबीएस जांच, आंखों की जांच, दांतों की जांच, कोलेस्ट्रॉल , ई सी जी परीक्षण और चिकित्सकों द्वारा परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान करने के लिए एक साथ आए । इस मौक़े पर ज़िला ई एस ओ रेणु गुप्ता, ज़िला एडिटर डॉक्टर अंजू आहूजा और राइजिंग स्टार्स के सक्रिय सदस्य अनिता जैन,अनामिका नेगी,अलका मेहरवाल, सुनीला जैन,रीता खुराना, मंजु गिंगलानी ,अनु भास्कर,वंदना यादव , इन्दु गोयल, संगीता अग्रवाल, शालिनी गर्ग ,नीलम नागपाल, उमा गुप्ता, रानी गुप्ता ,कांता बाग़ी,उपस्थित रहे।वही सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया। इनरव्हिल क्लब कि अध्यक्षा नीलम मिश्रा ने बताया शहर के विशेष रूप से वंचितों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए हमारी संस्था प्रतिबद्ध है।


comments