समाजसेवी अनिल गुप्ता ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन को शुरू की नि:शुल्क बस सेवा
By: Dilip Kumar
1/21/2025 12:26:57 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। महाकुम्भ मे जहाँ त्रिवेणी का स्नान करने साधु संत, मठधीश, लाखों श्रद्धालू पहुचे वही खाटू श्याम के दर्शन कराने प्रसिद्ध समाज सेवी आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता हर वर्ष मे दो बार बुजुर्गों, गरीबों को बस द्वारा मुफ्त यात्रा के लिए भेजते हैं, इस बार भी 16 जनवरी को एक यात्री बस बाबा श्याम खटु ज़ी के दर्शन करने के लिए भेजी गयी और 17 जनवरी को वापसी आयी। विख्यात् समाजसेवी अनिल गुप्ता आदित्य केयर एन्ड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गत कई वर्षो से समाज के हर वर्ग के लिये सेवा भाव से कार्य कर रहे है, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा,विधवाओ को सम्मान, वहीं धार्मिक स्थलों पर बुजुर्गों को मुफ्त यात्रा करवाना लगातार जारी है।
उन्होंने बताया की हर महीने किसी न किसी धार्मिक स्थलों के लिये यात्रा जाती रहती हैं,शिर्डी सिंगनापुर, खाटू श्याम बाबा, नौ दुर्गा देवियो के दर्शन करवाते रहते है, समय समय पर खेल प्रतियोगिता भी करवाते है।अनिल गुप्ता ने कहा की हम सभी सनातन धार्मिक स्थलों की यात्रा मुफ्त करवाते है,फरवरी मे उज्जैन महाकाल, मार्च मे शिर्डी सिंगनापुर बसे जाएंगी वहीं,गोवर्धन, गिर्राज जी महाराज वृन्दावन के दर्शन करने मात्र से मन प्रफुलकित हो जाता है।