गुरुग्राम विधानसभा सीट : नवीन गोयल को मिला ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद

By: Dilip Kumar
9/2/2024 10:55:44 PM
गुरुग्राम

निशा सूरी की रिपोर्ट। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुट गई है। इसके साथ ही विभिन्न दलों के नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। गुरुग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट की मजबूत दावेदारी युवा नेता नवीन गोयल कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने भगवान परशुराम जी की लीला कार्यक्रम में शिरकत की। इस आयोजन में ब्राह्मण समाज से जुड़ी संस्थाओं और प्रतिनिधियों ने नवीन द्वारा समाज के लिए किए गए सेवा कार्यों की जमकर सराहना की। चुनावी माहौल में वैश्य समाज से जुड़े नवीन गोयल ने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को एक मंच पर एकत्रित करने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

ब्राह्मण समाज के लोगों ने नवीन को पगड़ी पहनाकर उनके साथ खड़े रहने का ऐलान किया। नवीन ने भी विश्वास दिलाया कि उन्हें विधानसभा में जाने का अवसर मिला तो वे गुरुग्राम को और भी अधिक विकसित करने का काम करेंगे। हर व्यक्ति को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। यहां पहुंचे सैंकड़ों पुरोहितों ने फैसला लिया कि चुनाव में नवीन की कामयाबी के लिए हर रोज गायत्री मंत्र का पाठ किया जाएगा।

पुराना दिल्ली रोड स्थित वायु सेवा स्टेशन के सामने विवांता बैंक्वेट में हजारों लोगों की मौजूदगी में लीला का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे सैंकड़ों पुरोहितों ने मंच से घोषणा की कि मंदिरों में रोज गायत्री मंत्र का पाठ होता है। अब से रोजाना एक गायत्री मंत्र का पाठ नवीन गोयल की कामयाबी के लिए भी किया जाएगा। नवीन गोयल ने मंच से कहा कि जिस गुरु द्रोणाचार्य के नाम से गुरुग्राम है। उनके भी गुरु भगवान परशुराम जी थे। जिस तरह से अन्याय, अधर्म, अत्याचार के खिलाफ भगवान परशुराम ने काम किए, ऐसे ही हमें भी गुरुग्राम को हर तरह से बेहतर बनाकर विकास का एक नया मॉडल बनाने की सोच के साथ काम करना है।


comments