मेडीमैक्स अस्पताल में दुर्लभ हाई फिस्टुला-इन-ऐनो की सफल सर्जरी

By: Sudhir Kumar
9/9/2025 11:51:47 PM
पटना

पटना के मेडीमैक्स अस्पताल में मल्टीपल एक्सटर्नल ओपनिंग्स वाले दुर्लभ हाई फिस्टुला-इन-ऐनो (जिसमें दो सीटोन लगाए गए थे) का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज का पहले अबू धाबी, यूएई में कई बार ऑपरेशन किया जा चुका था, लेकिन उसकी परेशानी लगातार बनी रही। आखिरकार वह बेहतर इलाज की तलाश में पटना आया। यह जटिल ऑपरेशन प्रसिद्ध गैस्ट्रोसर्जन एवं कोलोरेक्टल सर्जन डॉ. संजीव कुमार ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सफलतापूर्वक किया और मरीज को पूर्ण स्वस्थ किया।

इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि पटना में भी विश्वस्तरीय कोलोरेक्टल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे जटिल फिस्टुला जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को नई उम्मीद मिल रही है। यह जटिल ऑपरेशन प्रसिद्ध गैस्ट्रोसर्जन एवं कोलोरेक्टल सर्जन डॉ. संजीव कुमार ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सफलतापूर्वक किया और मरीज को पूर्ण स्वस्थ किया।

डॉ. संजीव कुमार ने इस सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए डॉ. संजय गुप्ता (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. अरविंद आदित्य (एनेस्थीसिया), श्री सुजीत उपाध्याय, श्री विकास कुमार, सिस्टर खुशबू, ममता एवं सना को विशेष धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह जटिल सर्जरी सफल हो सकी। इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि पटना में भी विश्वस्तरीय कोलोरेक्टल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे जटिल फिस्टुला जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को नई उम्मीद मिल रही है।


comments