2500 रुपये से होंगी महिलाओं की जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरुरी - देवेन्द्र यादव
By: Dilip Kumar
1/6/2025 11:56:01 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर अपने चुनाव अभियान में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने दिल्ली में कांग्रेस की पहली गारंटी ‘‘प्यारी दीदी योजना’’ को लॉन्च किया, जिसके अंतर्गत कांग्रेस सत्ता में आने के बाद दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव काजी निजामुद्दीन, अ0भा0क0कमेटी के सचिव प्रभारी सुखविन्दर सिंह डैनी, वजीरपुर विधानसभा प्रत्याशी व अ0भा0क0कमेटी प्रवक्ता रागिनी नायक, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं महरौली विधानसभा प्रत्याशी पुष्पा सिंह और नरेला विधानसभा प्रत्याशी अरुणा, नेशनल कॉआर्डिनेटर अभय दूबे भी मौजूद थे। अ0भा0 महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अल्का लांबा ने सभी संवाददाताओं का आभार प्रकट किया
कर्नाटक ने की उम्मीदें पूरी - दिल्ली ने कहा कांग्रेस है जरुरी
डी.के. शिवकुमार ने दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने के लिए प्यारी दीदी योजना को लॉच करते हुए कहा कि हमने कर्नाटक में कांग्रेस की गांरटियों को लागू करने के बाद वहां हर परिवार को 4-5 हजार रुपये की बचत हो रही है, जिससे करोड़ों लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है और उसी सफलता के आधार पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में भी लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम करेगी। डी.के. शिवकुमार ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गांरटी के अंतर्गत पहली गृहलक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिला के खाते में सीधा 2000 रुपये दे रहे है और अभी तक 35,109 करोड़ की राशि को 1.22 करोड़ महिलाओं को फायदा हुआ है। गृह लक्ष्मी योजना के तहत ट्रांसजेंडर को भी प्रतिमाह 2000 कर्नाटक सरकार दे रही है।
दूसरी गारंटी गृहज्योति योजना के तहत 200 यूनिट बिजली मुफ्त देकर 1.62 करोड़ परिवारो को इस योजना का लाभ मिला है और 11,810 करोड़ की राशि जारी की है। तीसरी गांरटी अन्न भाग्य योजना के अंतर्गत 10 किलो चावल निशुल्क देकर 4.08 करोड़ लोगों तक फायदा पहुॅचाया है जिसके लिए कर्नाटक सरकार 9,104 करोड़ रुपये खर्च किए है। चौथी गारंटी में शक्ति योजना में बसों में निशुल्क यात्रा के तहत अब तक 359 करोड़ महिलाएं मुफ्त यात्रा का फायदा उठा चुकी है तथा इस योजना पर 8,688 करोड़ रुपये जारी किए चुके है। पांचवी गांरटी में युवा निधी के द्वारा कर्नाटक सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 3000 रुपये दे रही है जिसमें 1,89,692 बेरोजगार युवा पंजीकृत है और उन्हें अभी तक 216.39 करोड़ की राशि दी जा चुकी है।
शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में सरकार बनने पर प्यारी दीदी योजना को तुरंत लागू करके अपने वादे को निभाकर दिल्ली में लाखों महिलाओं को मासिक 2500 रुपये सीधा उनके खाते में जमा करेगी।
दूर होगी महंगाई की मजबूरी - 2500 रुपये से होगी महिलाओं की उम्मीदें पूरी
प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली में महिलाओं के कल्याण, उत्थान के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में दिल्ली की आधी आबादी को महिला सशक्तिकरण, समाज कल्याण के तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपये मासिक देने का फैसला लेंगे और उनके खाते में यह राशि हर महीने डाली जाऐगी। उन्होंने कहा नारा देते हुए कहा कि ‘‘दूर होगी महंगाई की मजबूरी - 2500 रुपये से होगी महिलाओं की उम्मीदें पूरी’’ और होगी हर जरूरत पूरी - कांग्रेस है जरुरी।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे इतिहास और परम्परा जो देशवासियों के कल्याण और सम्मान देने की रही है। राहुल गांधी जी की साख और उनके संघर्षशील कार्यशैली से लोगां का विश्वास कांग्रेस में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को अरविन्द केजरीवाल ने जो सपने दिखाए थे, 11 वर्षों में दिल्ली बद से बदतर हो गई और दिल्लीवालों के सभी सपने टूटे है। शिक्षा मॉडल, स्वास्थ्य मॉडल, मुफ्त बिजली, पानी और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में अरविन्द केजरीवाल पूरी तरह विफल साबित हुए है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाते है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सत्ता में आने पर कांग्रेस की योजनाओं को उसी विश्वास और संकल्प की तरह लागू करेंगे जिस तरह हमने कर्नाटक, तेलांगना, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पूर्व में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लागू की थीं।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि 11 वर्षों में महंगाई पर नियंत्रण करने में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह नाकाम रही है जिसके चलते लोगों का सपना टूटा है। कांग्रेस पार्टी जनता की तकलीफ को समझती है कि दो वक्त की रोटी सबके लिए जरुरी है, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में हर महिला को 2500 रुपये देकर हम अपना कर्तव्य निभाएंगे और हर महिला को उनका परिवार चलाने में सहायक बनने की कोशिश करेंगे। पिछले 11 वर्षों में भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार की नाकामियों और जनता की अनदेखी के चलते दिल्ली के लोगों का जीवन मुश्किल हुआ है यह कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह समझती है जबकि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनो लोगों की मजबूरियों के प्रति सहानुभूति देने की जगह राजनीतिक दाव खेलकर उनका वोट हासिल करना ही अपना मकसद मानती है।
महिला सशक्तिकरण की कामना होगी पूरी - कांग्रेस है जरुरी
अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए आज कांग्रेस पार्टी अपनी पहली गांरटी प्यारी दीदी योजना को लॉच करके महिलाओं के उत्थान और उनको आर्थिक मदद देने की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और उसके नेताओं में विश्वास रखती है क्योंकि हम हमेशा समाज कल्याण के कार्यों में तत्पर रहे है और महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा काम किया है। उन्होंने कहा कि भजपा के झूठे वादे 15 लाख खाते में आऐंगे, करोड़ो युवाओं को रोजगार देने का बयान की सच्चाई जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ नही बोलती और जो वादे करती है उसको लागू करके देश की जनता की सेवा करना अपना कर्तव्य समझती है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देकर उनकी जीवन शैली में बदलाव लाने का काम करेगी।