परंपरा और प्रकृति का संगम : वस्मोल ने रथ यात्रा को सम्‍मान देते हुए लॉन्‍च किया हिना क्रीम हेयर कलर

By: Dilip Kumar
6/30/2025 9:19:11 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत के सबसे भरोसेमंद हेयर कलर ब्रांडों में से एक वस्मोल, जो पिछले 60 वर्षों से भारतीय उपभोक्ताओं के बीच अपनी विशेष जगह बनाए हुए है, ने वस्मोल हिना क्रीम हेयर कलर के लॉन्च के साथ एक नया शक्तिशाली अध्याय शुरू किया। यह एक आधुनिक, अमोनिया-फ्री, क्रीम हेयर कलर है, जिसकी जड़ें प्राकृतिक हिना की सदाबहार परंपरा से जुड़ी हैं। लॉन्च की घोषणा भुवनेश्वर के द मेफेयर लगून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई, जिसमें प्रमुख मीडिया प्रतिनिधियों, ब्रांड के वरिष्ठ अधिकारियों और पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने शिरकत की। सुदर्शन पटनायक ने ब्रांड के नए अभियान और मूल्यों को दर्शाने वाली एक शानदार रेत की प्रतिमा का अनावरण किया।

जगन्नाथ रथ यात्रा के पवित्र मौके पर शुरू हुए इस कैंपेन की थीम है #RootedInVasmolHenna। यह सुंदरता का जश्न मनाती है, जो परंपरा और अपनी पहचान दोनों का सम्‍मान करती है। कैंपेन का सबसे खास हिस्सा 22 जून को सुदर्शन पटनायक की बनाई गई शानदार रेत की मूर्ति है। इसमें एक महिला को दो रूपों में दिखाया गया है - हेयर कलर से पहले और बाद में। एक तरफ बालों की सफेदी झलकती है, जबकि दूसरी ओर वस्मोल हिना क्रीम के इस्तेमाल के बाद बाल प्राकृतिक रूप से काले, स्वस्थ और चमकदार दिखते हैं। इस कलाकृति के केंद्र में वस्मोल हिना क्रीम हेयर कलर का पैक है और उसके ऊपर तीन रथों की आकृति रथ यात्रा की आध्यात्मिक भावना को दर्शाती है। यह परंपरा और बदलाव को एक सूत्र में पिरोती है।

वस्‍मोल की पेरेंट कंपनी, एचआरआईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ धीरज अरोड़ा ने ब्रांड के विजन के बारे में बताते हुए कहा, “वस्मोल बीते छह दशकों से भारतीय परिवारों का हिस्सा रहा है - न सिर्फ़ आदतों में, बल्कि भावनाओं में भी। हमारा नया प्रोडक्ट वस्मोल हिना क्रीम हेयर कलर परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है। यह उत्पाद हमारे उपभोक्ताओं को एक ऐसी देखभाल प्रदान करता है जो उनकी जड़ों से जुड़ी भी है और आज की जीवनशैली के अनुकूल भी है। हमें गर्व है कि अब हर महिला आत्मविश्वास से कह सकती है - ‘सुरक्षित रहे मेरे बाल, वस्मोल हिना क्रीम हेयर कलर का कमाल।’’

एचआरआईपीएल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – मार्केटिंग, सुश्री प्रियंका पुरी ने कहा, “यह कैंपेन आत्म-अभिव्यक्ति, परंपरा और पीढ़ियों से चली आ रही सुंदरता की भावनात्मक भाषा से जुड़ता है। #RootedInVasmolHenna के ज़रिए हम सिर्फ़ एक हेयर कलर नहीं, बल्कि उन रिवाज़ों का सम्मान कर रहे हैं जो आज की भारतीय महिला के लिए एक नए रूप में सामने आ रहे हैं। हमारा यह लॉन्च इस सफर का अगला कदम है, जिसमें परंपरा की देखभाल और आधुनिकता की सुविधा एक साथ मिलती है। अब हर महिला कह सकती है: सुरक्षित रहें मेरे बाल, वस्‍मोल हिना क्रीम हेयर कलर का कमाल, जो दर्शन से पहले और बाद तक सुंदरता बनाए रखता है। पद्म श्री सुदर्शन पटनायक के साथ हमारा रथ यात्रा अभियान सिर्फ एक कैंपेन नहीं, बल्कि भक्ति, आत्मविश्वास और गहरे जुड़ाव की भावना है। यह हर उस महिला से बात करता है जिन्‍हें अपनी जड़ों से ताकत मिलती है और जो गर्व के साथ वर्तमान को अपनाती है।”

कार्यक्रम में उपस्थित पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने कहा, “रेत एक ऐसा शक्तिशाली माध्यम है जो मिट्टी से निकली कहानियों को आत्मा तक पहुंचा देता है। वस्मोल जैसे ब्रांड के साथ जुड़ना, जो विरासत और सौंदर्य के गहरे भाव से जुड़ा है, मेरे लिए एक विशेष अनुभव रहा। यह कलाकृति परंपरा को सम्मान देने के साथ-साथ यह भी दर्शाती है कि कैसे ये परंपराएं आज की दुनिया में नये रूप में जीवित हैं।” जैसे-जैसे रथ यात्रा आगे बढ़ती है, वस्मोल भी हर पीढ़ी में विश्वास, परवाह और सुरक्षित हेयर कलर की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नए मुकाम हासिल कर रहा है।


comments