कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मंत्री आशीष सूद ने की विशेष समीक्षा बैठक
By: Dilip Kumar
6/30/2025 9:24:16 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली के शिक्षा, गृह और ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली सचिवालय में कांवड़ यात्रा – 2025 की तैयारियों को लेकर एक विशेष समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कावंड़ यात्रा के प्रभारी मंत्री कपिल मिश्रा, विधायक गण अनिल शर्मा, संजय गोयल, प्रधुम्न राजपूत, टी आर गुप्ता के अलावा दिल्ली पुलिस, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग,बिजली वितरण कंपनियां, ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, फायर विभाग, शहरी विकास विभाग तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
कांवड़ियों का दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया जाएगा, जो हमारी सरकार का उनके प्रति श्रद्धा और समर्पण है-- श्री सूद
बैठक के बाद श्री सूद ने बताया की आज की बैठक 19 जून को की गई बैठक में सभी विभागों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के लिए रखी गयी थी। दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया है कि दिल्ली सरकार 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में सभी श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा की आज की बैठक में मंडलीय आयुक्त को निर्देश दिए गए की कावंड़ यात्रा के शुरू होने में अब कम समय रह गया है इसलिए सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी होनी चाहिए।
बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे संबंधित जिलाधिकारियों के संपर्क में रहते हुए तैयारियों को कल से शुरू करें। सभी 11 जिलों के ADM को इसका नोडल अधिकारी बना दिया गया है ताकि कावंड़ समितियों को संबंधित विभागों से सारे कागज पूरे होने पर अनापति प्रमाण पत्र एक ही स्थान पर दी जा सके। कल सुबह 9 बजे से सभी D M कार्यलयों में समितियों का पंजीकरण का काम शुरू हो जाएगा । ADM सभी नोडल अधिकारी की सूची आज ही जारी कर देंगे ताकि समितियों को कोई परेशानी न हो।
मंत्री महोदय ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री धार्मिक उत्सव समिति की देखरेख में कांवड़ यात्रा और शिविरो में सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। अब तक लागू टेंडर सिस्टम को समाप्त करके फंड्स अब सीधे Direct Benefit Transfer (DBT) के जरिए कांवड़ समितियों के खातों में हस्तांतरित किए जाएंगे। श्री सूद ने मंडलीय आयुक्त को निर्देश दिये कि वह Direct Benefit Transfer (DBT) की प्रक्रिया को भी कल से शुरू करें। श्री सूद ने बताया कि कावंड़ यात्रियों की सुविधा के साथ ही साथ दिल्ली की जनता को किसी प्रकार की बाधा न आए और दिल्ली भी सुचारू रूप से चले यह भी हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा की इस सरकार के आने के बाद यह हमारा पहला बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें श्रद्धालु बहुत दूर राज्यों से आते हैं। उन्हें दिल्ली में सभी सुविधाएं मिले सरकार इन बात का विशेष ध्यान रखेगी।
मंत्री महोदय ने आगे बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान सभी विभागों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी कावड़ यात्री, कावंड़ शिविर या समिति कानून का उल्लंघन न करें जिससे धार्मिक यात्रा में कोई व्यवधान पैदा हो। श्री सूद ने बताया कि कांवड़ यात्रा के समय दिल्ली में प्रवेश करने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सेवा दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करेंगे की कावड़ यात्रियों को उनके तयशुदा मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा न हो । श्री सूद ने सभी सम्बंधित विभागों को श्रद्धालुओं को 24 घन्टे साफ सफाई, पेयजल, बिजली आपूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था, और स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी सभी आवश्यक सेवाएं समयबद्ध, समुचित एवं समन्वित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने M C D के अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण या मलवा आदि न हो इसको सुनिश्चित करने को भी कहा।
श्री सूद ने यह भी बताया की कांवड़ कैंपों के लिए सरकार की तरफ से बिजली की 1200 यूनिट तक मुफ्त देने का भी निर्णय लिया गया है। बिजली मीटर लगाने के लिए अब केवल 25 फीसदी सिक्योरिटी डिपॉजिट की आवश्यकता होगी। बिजली विभाग के अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दिनों में बारिश के समय शिविर तथा उसके आस पास की जगह पर बिजली का करंट फैलने तथा बिजली जाने की शिकायतों पर भी ध्यान और उनके समुचित समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाने के लिए भी निर्देश दिए गए।
श्री सूद ने यह भी बताया की बैठक में दिल्ली नगर निगम,शहरी विकास विभाग, ऊर्जा विभाग तथा अन्य विभागों को श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थलों की पहचान कर वहाँ सफाई, शौचालय, पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, ऊर्जा विभाग को कांवड़ मार्गों और शिविर स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी रखने के लिए भी कहा गया।
श्री सूद ने आगे बताया की बैठक में दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए की कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्गों पर तथा शिविरों में कानून व्यवस्था की स्तिथि बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए जिससे ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी कहा कि वह मंडलीय आयुक्त के साथ मिलकर कावड़ यात्रा के रूट पर संवेदनशील स्थानों पर स्थाई बैरिकेडिंग की व्यवस्था के काम मे तेजी लाएं ताकि कावड़ यात्री तयशुदा मार्ग पर ही चले। श्री सूद ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की रिहायशी इलाकों के आस पास लगने वाले शिविरों में लाउडस्पीकर की समय सीमा का भी ध्यान रखे ताकि लोगों को रात में कोई परेशानी न हो सके। दिल्ली पुलिस श्रद्धालुओं से विनम्रता से अनुरोध करें वह देर रात तक म्यूजिक ना बजाए । श्री सूद ने दिल्ली पुलिस को यह भी कहा की वह दिल्ली की सीमाओं के साथ लगने वाले राज्यों की पुलिस के साथ बातचीत कर कावंड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
श्री सूद ने दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये की वह कांवड़ शिविरो के आस पास फायर की छोटी गाड़ियों की तैनाती के लिए भी कार्य योजना बनाएं ताकि छोटी गाड़ियां आग लगने की स्थिति में तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर किसी भी दुर्घटना को रोक सकें। श्री सूद ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल और तत्परता के साथ कार्य करें ताकि कांवड़ यात्रा – 2025 शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। बैठक के बाद कपिल मिश्रा ने कहा, “कांवड़ यात्रा हमारी आस्था और एकता का प्रतीक है। दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी कि शिव भक्तों को हर संभव सुविधा मिले और उनकी श्रद्धा का सम्मान हो। हमारी तैयारियां पूरी तरह से पारदर्शी और समयबद्ध होंगी।”