डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तेदार और हॉलीवुड अभिनेत्री ने योगी प्रियव्रत अनिमेष जी से दीक्षा ली

By: Dilip Kumar
1/25/2025 5:46:28 PM
प्रयागराज

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। ओज आश्रम में आज एक ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तेदार और हॉलीवुड की अभिनेत्री ने योगी प्रियव्रत अनिमेष जी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक योग क्रियाओं की दीक्षा प्राप्त की। यह अभिनेत्री पिछले एक वर्ष से योगी जी की शिष्या हैं और उनसे गहन आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर रही हैं। योगी जी ने उन्हें कुंभ की दिव्यता और ब्रह्मांडीय शक्तियों के संतुलन का गूढ़ रहस्य समझाया। उन्होंने कहा, "कुंभ न केवल आत्मा का शुद्धिकरण है, बल्कि ब्रह्मांडीय ऊर्जा के साथ तालमेल का सबसे पवित्र माध्यम है।"

अभिनेत्री ने योगी जी के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की और यह वादा किया कि "वे इस दिव्य ज्ञान और आध्यात्मिक संदेश को पूरे विश्व में फैलाएंगी"। उन्होंने कहा कि योग और कुंभ जैसे भारतीय परंपराएं मानवता को शांति, संतुलन और चेतना का मार्ग दिखाने में सक्षम हैं। यह भेंट भारत की प्राचीन आध्यात्मिक परंपराओं का वैश्विक मंच पर महत्व स्थापित करने और योग के माध्यम से विश्व शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।


comments