साहिबान नियुक्ति पर शिरोमणि अकाली दल स्वागत करता हैं:सरना
By: Dilip Kumar
3/10/2025 5:12:04 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कौम में बनी हुई हालातों को मद्देनज़र रखते हुए जो फैसला सिंह साहिबान की नियुक्ति का लिया था और जिस तरह से टकराव से बचने के लिए सिंह साहिब ने अमृत वेले को चुनते हुए कौम को एकमत होने का संदेश दिया है। इसके साथ यह साबित हुआ है कि श्रोमणी कमेटी का यह फैसला पंथ की चढ़दी कला के लिए दूरअंदेशी वाला फैसला है।इसका शिरोमणि अकाली दल स्वागत करता है सरदार परमजीत सिंह सरना,शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष।
सरना नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, सिंह साहिब ने जैसे कि अपने कौम को हर मसले पर स्पष्टता के साथ संबोधित करते हुए हर मुद्दे को मुखातिब होकर कौम में पैदा हो रही द्विविधा को दूर किया है। इसके साथ पंथ में बखेड़ा खड़ा करने की सोच रखने वाली ताकतों को भी जवाब मिला है।
सरना नें सिख कौम की सभी निहंग सिंह जत्थेबंदियों, टकसालों, संप्रदाओं और अन्य सम्मानित शख्सियतों से अपील क़ी है कि जो कुछ पीछे हुआ उसे पंथ के बड़े हितों के लिए छोड़ते हुए और सिख पंथ को दरपेश चुनौतियों को देखते हुए तथा भाई मारू युद्ध से बचने के लिए जैसे सिंह साहिब ने कहा कि आओ हम सब एक निशान साहिब के नीचे इकठ्ठे हों। क्योंकि आज कौम की ताकत को जिस तरह से खेड़ा-खेड़ा करने के यत्न हो रहे हैं, इन बारे में हमें सभी को सचेत होने की जरूरत है।
उन्होंने सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह जी को बधाई देत हुए कहा, मेरी गुरु साहिब से अरदास है कि वह कौम को आपसी प्यार और इत्तेफाक बख्शें और सिंह साहिब को चढ़दी कला में पंथ की अडरी हस्ती और पहचान पर हो रहे हमलों को रोकने और कौम को एकमत करके एक निशान साहिब के नीचे एकत्र करने का बल बख्शें।