अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली वह एनसीआर की कई महिलाएं सम्मानित
By: Dilip Kumar
3/10/2025 6:21:46 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। महिला दिवस वाले दिन DVA ने अपना फाउंडेशन दिवस मनाया यह फाउंडेशन दिवस दिल्ली के अंदाज मेंशन कीर्ति नगर में रात 7:00 बजे मनाया गया इसी अवसर पर सुनील डांग वह सुजल डंग ने एक कैंप लगाया जिसमें महिलाओं को समझाया कि कैसे वह अपने आप को फाइनेंशली पावरफुल बना सकते हैं और उनके हस्बैंड से भी बात की कि उनके सम्मान में क्या कर सकते हैं वह जिसमें इंश्योरेंस की कई स्कीम्स और म्युचुअल फंड के बारे में बताया थोड़ा-थोड़ा अमाउंट जमा करके कैसे वह अपना फ्यूचर स्ट्रांग कर सकती हैं और इंडिपेंडेंस रह सकती हैं यह महिला सशक्तिकरण में बहुत बड़ा कदम है क्योंकि अगर महिलाएं फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होगी तो उनका कॉन्फिडेंस और भी बढ़ेगा और आने वाले समय में या बढ़ती उम्र में उनको किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा तो महिलाओं ने बहुत बढ़-चढ़कर भाग लिया