आरोग्य श्रीजन न्यास के द्वारा विश्व विख्यात चित्रकार" महेश वैष्णव" को किया सम्मानित

By: Dilip Kumar
3/10/2025 5:18:13 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। स्वास्थ्य जीवन की परिभाषा क्या हैं,हर बुद्धिजीवि का अपना -अपना आंकलन होता है, वहीं कला और कलाकार की पहचान भी हर मंच से नहीं मिलती, आरोग्य श्रीजन न्यास के द्वारा दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे आल इंडिया आरोग्य कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमे स्वास्थ्य, मानव विकारो,बुध्दिमता, पर्यावरण, योग और ध्यान मेडिटेशन के विषयों व अन्य समाजिक सरोकार से जुड़ें लोगो को सम्मानित किया गया ।

आरोग्य श्रीजन न्यास के सयोजक अजित कुमार नें बताया कि हम अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं बदलते परिवेश मे खास कर युवाओ को अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता हैं, हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी कई महान विभूतियों को जिसमे विश्व विख्यात पेंटर, आर्टिशिट,राजनेताओं, प्रतिष्ठित समाजसेवको, पत्रकारिता जगत, कलाकारों बुद्धिजीवी वर्गों के सम्मानित लोंगो को सम्मानित किया गया । वहीं, विश्व विख्यात अद्भुद्ध चित्रकार,पेंटर महेश बैष्णव को भी सम्मानित किया जिन्हे गौ धन से पेंटिंग बनाने मे महारत हासिल हैं।

विश्व विख्यात पेंटर महेश वैष्णव नें बताया कि मै अपने आपको गौरवन्वित महसूस कर रहा हूँ कि आरोग्य श्रीजन न्यास नें मेरी कला को पहचाना,मैंने कई राजनीतिज्ञ, समाज सेवी समाजिक सरोकार ,साधु संतोऔर विभिन्न धार्मिक देवी-देवताओं का चित्रण गौ धन से किया हैं। उन्होंने बताया कि रामायण के 108 पात्रों का चित्रण किया,  प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति की गोधन से पेंटिंग बनाई हैं, और मेरी सनातन धर्म के प्रति आस्था हैं उसे इसी के माध्यम से निरंतर बढ़ाता रहूंगा ।

आरोग्य श्रीजन न्यास के. द्वारा सम्मानित विख्यात चित्रकार महेश वैष्णव नें आयोजक संस्थापक अजित कुमार का धन्यवाद करतें हुये बताया कि हमारा काम पेंटिंग करना हैं अगर हम मानसिक तौर पर ठीक नहीं होंगे हो तस्वीर का रूख नहीं बना सकते, हमें अपने आस-पास का वातावरण भी स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य भी रखना होता हैं सभी को नियमित योग, ध्यान, एक्सरसाइज करतें रहना चाहिए। इस मौके उमेश कुमार शर्मा, ब्रिगेड. संजय कुमार अग्रवाल, संत सर्वलोकांनंदजी, डा आनंद कुमार, डा उमेश शर्मा, व कई बुद्धिजीवि, समाज सेवी, पत्रकार, चित्रकार,अध्यात्म गुरु और धर्मगुरु भी उपस्तिथि रहे।


comments