दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की धर्म प्रचार समिति जुलाई से नवंबर तक आयोजित करेगी लगातार समागम
By: Dilip Kumar
7/4/2025 11:26:34 AM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्ष को समर्पित समागम जुलाई महीने से लेकर नवंबर तक लगातार आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय आज कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार समिति के चेयरमैन सरदार जसप्रीत सिंह करमसर की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। इस बैठक में समागमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि पहले से ही कई आयोजन प्रारंभ हो चुके हैं, लेकिन जुलाई से बड़े स्तर पर कीर्तन दरबार, कवि दरबार, सेमिनार, सर्वधर्म सम्मेलन, मैराथन दौड़, साइकिल रेस सहित अनेक प्रकार के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। यह भी तय किया गया कि कमेटी के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में सिर्फ सिख समाज ही नहीं, बल्कि सहजधारी और अन्य धर्मों के लोगों को भी इन कार्यक्रमों से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा तख्त श्री पटना साहिब और तख्त श्री हजूर साहिब से दो विशाल नगर कीर्तन दिल्ली तक सजाए जाएंगे, जो गुरु तेग बहादुर साहिब से संबंधित ऐतिहासिक स्थलों से होते हुए 23 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे। इन नगर कीर्तनों के समन्वय के लिए पटना साहिब प्रबंधक समिति के साथ संपर्क बनाए रखने हेतु इंदरप्रीत सिंह मोंटी, जसप्रीत सिंह विक्की मान और सुदीप सिंह की समिति गठित की गई है। इसी प्रकार तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधक समिति से समन्वय के लिए सुखविंदर सिंह बब्बर, इंदरजीत सिंह मोंटी, टिंकू और मनजीत सिंह को शामिल करते हुए एक समिति बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन 23 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगा। 24 नवंबर को आरंभ की गई सहज पाठ की श्रृंखला की समाप्ति लाल किले पर की जाएगी और 25 नवंबर, गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत दिवस पर, दिल्ली में एक भव्य नगर कीर्तन सजाया जाएगा, जिसके साथ लाल किले पर लाइट एंड साउंड शो भी होगा। इसी तरह 12 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब से नगर कीर्तन आरंभ होगा, जो 13 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगा और 14 से 21 नवंबर तक पूरी दिल्ली का भ्रमण करेगा। उन्होंने कहा कि इन समागमों को लेकर संगत में गहरी श्रद्धा और सम्मान है, और संगत की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में बीबी रंजीत कौर, रमिंदर सिंह स्वीटा, आतमा सिंह लुबाना, और परमजीत सिंह चंढोक भी उपस्थित थे।