बेगमपुर में मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती एवं एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम
By: Dilip Kumar
7/8/2025 5:52:37 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत – उत्तरी जिला, अलीपुर, दिल्ली द्वारा बेगमपुर में एक भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी राष्ट्र सेवा और दूरदर्शी सोच को नमन करते हुए की गई। कार्यक्रम के दौरान युवाओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध लेखन और स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और विचारों को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत "एक पेड़ माँ के नाम" पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक विशेष मुहिम है, जो वर्षभर देशभर में संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देना और प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करना है। इस मौके पर लगभग 50 उत्साही युवाओं ने भाग लिया और पौधारोपण करते हुए इस संदेश को आत्मसात किया। इस आयोजन ने न केवल एक महान नेता को श्रद्धांजलि दी, बल्कि युवाओं के बीच सामाजिक ज़िम्मेदारी और पर्यावरणीय चेतना को भी गहराई से जागरूक किया।
इसी पहल के अंतर्गत एक अन्य कार्यक्रम जिला कार्यालय, अलीपुर में भी आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आगामी पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण की महत्ता को लेकर जागरूकता फैलाना था। साथ ही स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत एक स्वच्छता कार्यक्रम भी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित किया गया| यश चौधरी, आई.ए.एस. जिला अधिकारी, उत्तरी दिल्ली ने सब युवाओं को शपथ दिलाई और स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण के महत्त्व के बारे में जागरूक किया | इस मौके पर श्री अंकुर मेशराम, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरी दिल्ली भी मौजूद रहे | कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीमति पूनम शर्मा, उप-निदेशक द्वारा किया गया |
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में हिमांशु गोएल, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, मेरा युवा भारत, उत्तरी दिल्ली, साहिल, सूरज, पिंकी यूथ लीडर्स एवं पूर्व स्वयंसेवक व् अन्य सभी युवाओं का महतवपूर्ण सहयोग रहा |