दिल्ली कमेटी आम चुनाव का बजा बिगुल, शिरोमणी अकाली दल ने पीएम का किया धन्यवाद
By: Dilip Kumar
7/8/2025 6:55:41 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव का बिगुल बजने का शिरोमणी अकाली दल ने स्वागत किया है। शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना तथा दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस संबंध में धन्यवाद करते हुए बताया कि हमने 23 जून को दिल्ली कमेटी की सदस्यता से अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपा था। अपने इस्तीफा पत्र में हमनें प्रधानमंत्री जी को सिख धार्मिक स्वायत्तता पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा दो मंत्रियों प्रवेश वर्मा तथा मनजिंदर सिंह सिरसा के द्वारा किए जा रहे सरकारी हस्तक्षेप से अवगत कराया था। साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा आम चुनावों की जगह 25 जून को कमेटी के आंतरिक चुनाव करवाने का विरोध भी किया था। जिसके बाद अब दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के द्वारा आम चुनावों के लिए नई फोटो वाली सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दिल्ली कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहें दोनों अकाली नेताओं ने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के द्वारा 3 जुलाई को जारी पत्र के माध्यम से सभी 46 वार्डों के जोनल/ ई.आर.ओ. दफ्तरों का पता, 23 जोनों के 12 ई.आर.ओ तथा 46 ए.ई.आर.ओ के नाम जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस बारे जारी 46 वार्डों के जोनल/ ई.आर.ओ. दफ्तरों में कई जगह पुराने दफ्तरों को बदला गया है। साथ ही दो इतिहासिक गुरुद्वारों माता सुंदरी जी तथा दमदमा साहिब के साथ दिल्ली कमेटी के प्रबंध वाले 3-4 अन्य स्थानीय गुरुद्वारों को भी जोनल/ ई.आर.ओ. दफ्तर बनाया गया है। उक्त नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार तथा दिल्ली कमेटी के अघोषित गठजोड़ के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सख्ती से दिल्ली कमेटी के आम चुनावों की रुकावट को हटाना दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश की परिपालना में भी सहायक साबित होगा। यह दिल्ली के उन सत्ता मदमस्त लोगों की नैतिक हार है, जो सरकार के सहारे दिल्ली कमेटी पर अवैध तरीके से अपना कब्जा बरकरार रखने का ख्वाब लें रहें थे।