निर्दोष की निर्मम पिटाई पर दिल्ली पुलिस चुप, तंवर के प्रयास से न्याय की आश

By: Dilip Kumar
7/7/2025 7:03:19 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। प्रख्यात अधिवक्ता सुभाष तंवर ने बताया कि सर्वप्रिया विहार में दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की यही गलती थी कि उसने सामान खरीदने पर पुलिस वाले से पैसा ले लिया। घटना 2 अप्रैल 2015 की है जब दुकानदार ओमपाल अपना दुकान बंद कर शिवालिक रोड स्थित टायर एंपोरियम पर अपनी कार खड़ी कर अपने कर्मचारियों को भोजन खरीदने के लिए भेजा था,इसी दौरान मालवीय नगर थाना के हवलदार रमेश दहिया उन्हें पड़कर बेवजह मारने पीटने लगा और यह कहने लगा कि तुम्हारी यह औकात की तुम पुलिस वालों से पैसा लेते हो। अधिवक्ता तंवर ने बताया कि इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ओमपाल,योगराज एवं राकेश को जबरदस्ती पुलिस जिप्सी में घसीट कर मालवीय नगर थाना ले जाया गया जहां तत्कालीन एसएचओ विजय सिंह चंदेल की उपस्थिति में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। जिसमें ओमपाल की बाई पसली टूट गई। जबकि इनका परिवार स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ रहा है।4 अप्रैल 2015 को जमानत पर छूटने के बाद हीलिंग टच हॉस्पिटल में पीड़ितों का मेडिकल जांच किया गया जिसमें बाई पसली टूटने की बात सामने आई और उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

एडवोकेट सुभाष तंवर के प्रयास से मामले की गंभीरता को देखते हुए साकेत कोर्ट के जस्टिस भानु प्रताप सिंह ने संज्ञान लिया और इसे एक बेहद बर्बरतापूर्ण घटना बताते हुए मालवीय नगर थाना के एसएचओ विजय सिंह चंदेल,रमेश दहिया,एस आई महेश भार्गव कांस्टेबल पवन शर्मा, हवलदार राकेश के खिलाफ आपराधिक मामला सुनिश्चित करते हुए धारा 325, 342 और 34 के तहत उन्हें समन जारी किया है कि सभी पुलिसकर्मी अभियुक्त 3 सितंबर 2025 को अदालत में पेश हो।


comments