मजदूर दिवस पर दी मजदूरों को शुभकामनाएं :खोसला
By: Dilip Kumar
5/2/2025 6:50:46 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने मजदूर दिवस पर मजदूरों के दी मुबारक और कहा कि मजदूर अपनी मेहनत यही सोच कर करते हैं कि हम होंगे कामयाब एक दिन हमें पूरा है विश्वास खोसला ने कहा कि मजदूरों के नाम पर हजारों योजनाएं बनी जिनका लाभ एयर कंडीशन कमरे में बैठकर योजना बनाने वाले ही उठा लेते हैं और मजदूर अच्छे दिनों की आस में मेहनत करता रहते हैं खोसला ने मेहनतकश मजदूरों से निवेदन किया कि बाजारों में बिकने वाले नशीले पदार्थों का सेवन न करें कम कीमत का गुटका भी रोज का करोड़ रुपए का व्यापार करते हैं जिसका लाभ गुटखा बनाने वाले कंपनियों को जाता है जिससे मेहनतकश मजदूर की सेहत में काफी फर्क पड़ता है सरकार इस पर कभी विराम नहीं लगाएगी यह हम सबको मिलकर करना पड़ेगा मजदूर दिवस पर हम प्रण ले कि हम किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे नशा मुक्ति भारत बनाने का प्रयत्न करेंगे जय हिंद जय भारत