जीएसटी की जटिलता एवं बैंकिंग समस्या को लेकर वित्त मंत्री निर्मला से जगदीश मोदी की मुलाकात
By: Dilip Kumar
5/2/2025 6:56:45 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। व्यापारियों एवं कारोबारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रमुख समाजसेवी जगदीश प्रसाद मोदी हमेशा सरकार के संबंधित मंत्रियों एवं अधिकारियों से मिलकर इसका समाधान करते रहे हैं। इसी क्रम में 29 अप्रैल को उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नॉर्थ ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और जीएसटी की इज ऑफ डूइंग कंप्लायंस सर्कुलर बिलिंग तथा उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवा में आ रही तकनीकी, एवंअन्य कठिनाइयों से अवगत कराया। वित्त मंत्री सीतारमण ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उसके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जगदीश प्रसाद मोदी ने बैंकिंग समस्याओं को लेकर बैंकिंग सेक्रेटरी एम नागराजू से भी मुलाकात की तथा व्यापारियों को बैंकों में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। इस बाबत उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री एवं बैंकिंग सेक्रेटरी को पत्र भी सौंपे हैं। प्रसिद्ध समाजवी जगदीश प्रसाद मोदी समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्षरत रहे हैं, उन्होंने पहले भी जीएसटी कानून में बदलाव कराया है। एमएसएमई में भी सुझाव दिए जो सरकार ने माने हैं जो मार्केट 20 साल से फ्री होल्ड नहीं हो रहे थे उनको फ्री होल्ड कराया,आदि अनेक कार्य कराए हैं जो उनकी पहचान बन गई है।