The Royals: दर्शकों को पसंद आई, फैंस बोले – रॉयल ड्रामा की सबसे बेहतरीन कास्टिंग थीं भूमि

By: Dilip Kumar
5/12/2025 6:15:14 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर स्टारर The Royals ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। जहां एक ओर फैंस ईशान की तारीफ कर रहे हैं, वहीं भूमि की अब तक न देखी गई भूमिका – एक साहसी एंटरप्रेन्योर 'सोफिया शेखर' – को लेकर लोग खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं। इस किरदार में भूमि ने ग्लैमर से दूरी बनाते हुए एक परतदार लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज को अपनाया है, और अपने प्रशंसकों के दिल जीतने में कामयाब रही हैं।

The Royals में भूमि की एंट्री के बाद कई यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में उनकी परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेज़ेंस की जमकर तारीफ की। एक यूज़र ने लिखा, "@bhumipednekar बतौर सोफिया वाकई सबसे बेहतरीन कास्टिंग थीं," तो दूसरे ने लिखा, "भूमि ने इसमें कमाल कर दिया।" एक और यूज़र ने लिखा, "अगर कोई भूमि की एक्टिंग पर शक करता है, तो उसे ये सीन दिखाओ, क्या अदाकारा है," और एक ने लिखा, "भूमि ने महिला आक्रोश को बेहद शानदार तरीके से पेश किया।" एक और कमेंट में लिखा था, "@bhumipednekar ने इस सीन को इतने अच्छे से निभाया," और एक और ने कहा, "@bhumipednekar की एक्टिंग ने वाकई मेरे होश उड़ा दिए।" किसी ने लिखा, "भूमि हर फ्रेम में कमाल की लग रही थीं," और किसी ने कहा, "मेरा मतलब है, लड़की है ही भूमि… वो कभी निराश नहीं करती।" ऐसा लगता है कि भूमि की तारीफों की फेहरिस्त थमने का नाम ही नहीं ले रही!

हमेशा की तरह, भूमि ने इस बार भी दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस से खूब प्रभावित किया है। The Royals से अपना वेब सीरीज़ डेब्यू करते हुए, उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो हार्टलैंड सिनेमा और वेस्टर्न कमर्शियल फिल्मों के बीच बैलेंस बनाकर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देने के मिशन पर हैं। Mere Husband Ki Biwi की तरह, वो बड़े पर्दे पर भी विविध किरदार निभा रही हैं और The Royals में उनका अभिनय यह दिखाता है कि वो परतदार भूमिकाएं चुनने में भी पीछे नहीं हैं। अब The Royals से सभी को चौंकाने के बाद भूमि अगली वेब सीरीज़ Daldal में नज़र आने वाली हैं, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं और यह अमेज़न प्राइम वीडियो की एक थ्रिलर सीरीज़ होगी।


comments