कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारतीय जैन संगठन (BJS) दिल्ली एनसीआर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का भव्य शुभारंभ मंगलवार को मुनि माया राम जैन अस्पताल, पीतमपुरा में हुआ। शिविर के पहले ही दिन 350 से अधिक मरीजों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया, जबकि 100 से अधिक जरूरतमंद मरीजों की सर्जरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो अगले तीन दिनों में पूर्ण की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अमेरिका से आए सुप्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. लेहरी एवं उनकी विशेषज्ञ टीम भी उपस्थित रही।
उद्घाटन समारोह में BJS के संस्थापक शांति लाल मुथा, राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर, मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल जैन, BJS दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष डॉ. कमल जैन सेठिया सहित संगठन के अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे। स्वागत भाषण में डॉ. कमल जैन सेठिया ने बताया कि BJS के माध्यम से अब तक देशभर में तीन लाख से अधिक निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कराई जा चुकी हैं और यह शिविर उसी सेवा परंपरा की निरंतरता है।
संस्थापक शांति लाल मुथा ने कहा कि BJS के सभी कार्यक्रम राष्ट्र को समर्पित हैं और संगठन सेवा, करुणा एवं मानवता के मूल्यों के साथ समाज को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर ने BJS दिल्ली के सेवा कार्यों की सराहना की। मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल जैन ने कहा कि संगठन भविष्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपने प्रयासों को और विस्तार देगा।
इस अवसर पर BJS ईस्ट दिल्ली चैप्टर एवं BJS दिल्ली फेमिना विंग का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक BJS सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। साहित्यिक, सामाज ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारतीय प्रौद्योग ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारतीय जैन संगठन ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। एशिया पैसिफिक के सबसे बड़े ईस्पोर्ट्स आयोज ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। पर्यावरणीय उत्तरदायित्व, सामाजिक कल्याण और ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण के इस कालखंड में न ..Read More
India has taken a major step towards strengthening child protection by launching &lsqu ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। प्रिवेंटिव हैल्थकेयर और कैंसर की तुरंत पहचान कर ..Read More