राणे ने थामा भाजपा का दामन, पर्रीकर कैबिनेट में होंगे शामिल

By: Dilip Kumar
4/4/2017 11:53:37 AM
नई दिल्ली

गोवा में भाजपा की सरकार बनने और इसका दोष सीधे तौर पर कांग्रेस नेतृत्‍व पर मढ़ने वाले पूर्व कांग्रेसी विधायक विश्‍वजीत राणे मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। गोवा के सीएम मनोहर प‍र्रीकर के नेतृत्‍व में मंगलवार को होने वाली भाजपा विधायक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

राणे कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य के पूर्व सीएम प्रतापसिंह राणे के पुत्र हैं। उनका कहना था कि राणे को भाजपा में शामिल करने के विषय पर पर्रीकर ने सभी विधायकों को पहले भरोसे में लिया था। गौरतलब है कि राणे ने ही पहली बार मीडिया के सामने आकर कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिग्विजय सिंह पर राज्‍य में सरकार बनाने को लेकर कोई फैसला न कर पाने का आरोप लगाया था।

उनका आरोप था कि वह राज्‍य में घूमते ही रह गए और इस बीच भाजपा ने सरकार भी बना ली। बाद में राणे ने इस बात की भी पुष्टि की थी कि वह भाजपा के साथ अपनी नई पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।


comments