मैगी ने फिर जमाया 60 फीसद बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा

By: Dilip Kumar
8/7/2018 7:07:56 PM
नई दिल्ली

नेस्ले इंडिया के इंस्टैंट नूडल्स ब्रैंड मैगी ने करीब 60 फीसद की बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है। वैल्यू के आधार पर कंपनी का यह स्तर उसके संकट में आने की पूर्व की स्थिति (प्री क्राइसिस) के बराबर है। हालांकि, वॉल्यूम के आधार पर मैगी फिलहाल अपने प्री क्राइसिस लेवल से कफी दूर है। पहले कंपनी की बाजार में कुल 75 फीसद की हिस्सेदारी थी। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कहा, “हमारी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसद से थोड़ी ज्यादा है। व्यवसाय के मामले में हम वापस उसी जगह पहुंच गये हैं जहां हम पहले थे, मसलन संकट से पहले की स्थिति। वहीं वैल्यू के आधार पर हमने अपनी पहली पोजिशन हासिल कर ली है।”

उन्होंने आगे यह भी बताया, “हमारे पास अभी संकट से पहले की वॉल्यूम को हासिल करने के लिए कुछ समय बाकि है।” मौजूदा समय में, कंपनी की कुल बिक्री में से मैगी की एक तिहाई हिस्सेदारी है। नारायणन ने यह भी कहा, “प्रीपेयर्ड फूड (मैगी और मैगी फ्रैंचाइज) की कुल हिस्सेदारी करीब 30 फीसद है।” जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2017 में नेस्ले इंडिया ने 10,000 करोड़ रुपये की सेल्स का आंकड़ा पार किया था। बता दें कि जून 2015 में मैगी को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने पांच महीनों के लिए बैन कर दिया था। कंपनी पर आरोप था कि इसमें निर्धारित सीमा से ज्यादा लेड है। इसके चलते नेस्ले इंडिया बाजार से अपना प्रोडक्ट वापस लेना पड़ा था। कानूनी लड़ाई के बाद मैगी ने बाजार में नवंबर 2015 में फिर से वापसी की थी।


comments