25 सितंबर से इकोनामी क्लास में मुफ्त भोजन बंद करेगा जेट एयरवेज

By: Dilip Kumar
9/21/2018 5:17:14 PM
नई दिल्ली

गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे जेट एयरवेज ने 25 सितंबर से इकोनामी क्लास के यात्रियों को मुफ्त भोजन देना बंद करने का फैसला लिया है। एयरलाइन ने गत दिवस कहा कि इस योजना के तहत घरेलू सेक्टर में इकोनामी लाइट और इकोनामी डील वर्ग के यात्री आएंगे। यात्रियों को हालांकि चाय और काफी सहित अन्य पेय पदार्थ मुफ्त में दिए जाएंगे।

एयरलाइन ने कहा कि इससे दोनों वर्गो में यात्र करने वालों को टिकट के लिए कम भुगतान करना होगा। इसका कारण यह है कि भोजन का खर्च टिकट में नहीं जोड़ा जाएगा। जेट एयरवेज ने कहा, 25 सितंबर से घरेलू सेक्टर में इकोनामी में यात्र करने वाले और 28 सितंबर से लाइट/डील फेयर बुकिंग कराने वाले न केवल किराए पर अपेक्षाकृत कम खर्च करेंगे, बल्कि वे विमान में भोजन खरीद सकेंगे। इकोनामी में सभी को चाय और काफी दी जाएगी।


comments