16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास, 2019 में 63 दिन रहेंगे शादी के मुहूर्त

By: Dilip Kumar
12/19/2018 6:40:26 PM
नई दिल्ली

नए साल में 63 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे। 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास होने के कारण इस दौरान वैवाहिक व मांगलिक कार्य नहीं होंगे। पं भट्ट के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से खरमास समाप्त हो जाएगा। अब 15 जनवरी 2019 को साल का पहला लग्न रहेगा। नए साल में 2018 की तुलना में 20 लग्न अधिक होंगे। इसलिए इन लग्नों में शादियां भी ज्यादा होंगी।  15 जनवरी से फिर मांगलिक व वैवाहिक कार्य शुरू हो जाएंगे। वर्ष 2018 में 43 दिन विवाह के मुहूर्त थे। जिसकी तुलना में नए साल में 63 दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे। 10 फरवरी को बसंत पंचमी का अबूझ मुहूर्त रहेगा, वहीं 14 मार्च से होलिकाष्टक व 15 मार्च से मलमास होने के कारण एक माह मांगलिक नहीं होंगे।

ये रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त -

जनवरी : 15, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 27, 29
फरवरी : 8, 9, 10, 21, 22
मार्च : 3, 8, 9, 10,
अप्रैल : 16,17, 18, 19, 20, 22,
मई : 6, 7, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30
जून : 8, 9, 10, 11, 12, 16, 24, 25
जुलाई : 7, 8, 10, 11
नवंबर : 18, 20, 22, 23

10 रेखा वाले लग्न : 8 फरवरी, 6 मई, 16 जून, 7 और 8 जुलाई।

9 रेखा के लग्न : 22, 23 जनवरी, 8, 9 व 10 मार्च, 22 अप्रैल, 30 मई, 8, 9, 10, 11, 16 जून, 10 जुलाई।

8 रेखा वाले लग्न: 15 जनवरी, 17, 18, 25, 29 जनवरी, 21 फरवरी, 9 मार्च, 7, 12, 13, 28, 29 मई, 12, 24, 25 जून, 6 व 11 जुलाई।

7 रेखा के लग्न : 12 मार्च, 17 व 20 अप्रैल, 14, 18, 19, 29 मई, 8 जुलाई।

6 रेखा वाले लग्न : 9 फरवरी, 10 फरवरी, 3 मार्च, 16, 17, 18 व 19 अप्रैल, 17, 23 मई।


comments