श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम में शनि जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू
By: Dilip Kumar
5/29/2024 9:20:54 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। असोला स्थित श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम में शनि जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। आने वाली 6 जून को शनि जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। शनि जयंती के पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या व 35 वां सामाजिक समरसता विचार गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में साधु संत उपस्थित रहेंगे। वहीं, भजन संध्या में विख्यात भजन गायक सवाई भट्ट, गजेन्द्र राव, खेते खान, हेमराज गोयल, धनराज जोशी आदि अपने भजन प्रस्तुत करेंगे।
शनिधाम से जुड़े भक्तों के अनुसार, 5 जून की रात 12 बजे श्री श्री 1008 श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज द्वारा महाआरती एवं मंचामृत, तेलाभिषेक, हवन हजारों शनि भक्तों की उपस्थिति में किया जाएगा। प्रचंड गर्मी को देखते हुए मंदिर परिसर में शीतल जल और पंखे कूलर की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर गुरूदेव पुज्य दाती जी महाराज ने कहा कि बहुत ही शुभाशुभ महूर्त में शनि जयंती महोत्सव का महापर्व है। इस दिन जो भक्त शनिदेव की प्रतिमा के दर्शन और तेलाभिषेक कर देगा, उसके सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलेगी।