नेपाल : अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22 से

By: Dilip Kumar
12/20/2018 9:12:12 PM
नई दिल्ली

जनकपुरधाम में 22 दिसंबर से अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन शुरु हो रहा है। दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश दो के राज्यपाल रत्नेश्वरलाल कायस्थ करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार रामभरोस कापडि भ्रमर ने कहा है कि जनकपुर उद्योग वाणिज्य संघ के सभाकक्ष में आयोजित होने वाला अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के प्रथम दिन प्रभात फेरी, उद्घाटन के वाद एक दर्जन से अधिक कार्यपत्र प्रस्तुति, पुस्तको विमोचन, सम्मान कार्यक्रम, कवि गोष्ठी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

दूसरे दिन साहित्यकारो के बीच समसामयिक विषयों पर परिचर्चा, जनकपुर घोषणा पत्र के बाद सम्मेलन की समाप्ति होगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में नेपाल तथा भारत से करीब दो से अधिक कवि, साहित्यकार, कलाकार भाग लेंगे। पुस्तक प्रदर्शनी, मिथिला आर्ट का स्टॉल भी लगाया जाएगा। 


comments