नाटक के मंचन पर मुख्य अतिथि पवन विज को किया सम्मानित

By: Dilip Kumar
1/15/2024 4:15:22 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। संस्था "मीनीक्षा आर्ट" ने "द स्टेज फाउंडेशन" ट्रस्ट के सहयोग से 'A Home Away From Home' नाम के नाटक का मंचन 13 जनवरी 2024 को लोक कला मंच, दिल्ली के सभागार में किया |इस नाटक में दर्शाया गया कि जो अपने घर से दूर भविष्य के सपनो को साकार करने कि कोशिश में अपनों का त्याग करते हुए नई दुनिया में कदम रखते हैं पर जब उस मुकाम पर निराशा या आशा हाथ लगती हैं तो वो उसे ही अपने जीवन का अंतिम पड़ाव मान लेते हैं | इस नाटक के निर्देशक नितिन शर्मा एवं गौरव सिंह के द्वारा चयनित पात्रो तितिक्षा, सान्या, अंजलि, नूपुर, तान्या, राहुल, गौरव और उत्तम द्वारा जीवन की सच्चाई को मंच पर उतारा गया हैं |

इस अवसर पर आमंत्रित एक्टर एवं समाजसेवी पवन विज को स्मृति चिन्ह तथा फूलो से सम्मनित करते हुए नाटक के निर्देशक नितिन शर्मा ने कहा कि कलाकारों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ऐसे महानुभव का उपस्थित होना हम सब के लिए ये गौरव का क्षण हैं | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन विज ने संस्थाओ के संस्थापक और कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि एक कलाकार ही कला को बेहतरीन आकार देकर समाज में अच्छा संदेश देने का कार्य करता है और साथ ही यह भी बताया कि जो कलाकार कला से करता लगाव, वही समाज में करता बेहतर बदलाव |


comments