राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए जनमत संग्रह!

By: Dilip Kumar
11/7/2018 1:23:11 PM
नई दिल्ली

अमेरिका में दो साल पहले संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन को बड़े आराम से हरा दिया था. लेकिन, दो वर्ष बाद हो रहे मध्यावधि चुनाव ट्रंप के लिए इतने आसान नहीं दिख रहे. कांग्रेस की सभी 435 सीटों, सीनेट की 100 में से 35 सीटों और 50 में 36 राज्यों के गवर्नर चुनने के लिए हो रहे इन चुनावों में राष्ट्रपति की साख दांव पर है. ट्रंप ने खुद कहा है कि ये चुनाव उनके कार्यकाल पर जनता का जनमत है. अगर जनता ने राष्ट्रपति की पार्टी के खिलाफ जनमत दे दिया, तो ये ट्रंप की न सिर्फ राजनीतिक हार होगी, बल्कि एक बड़ी नैतिक हार भी होगी.

डोनाल्ड ट्रंप खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन चुनावों का सबसे प्रमुख चेहरा वही हैं. यही वजह है कि अमेरिका में हाल के वर्षों में हुए मध्यावधि चुनावों में यह सबसे अहम है. लोगों में मतदान के प्रति बहुत उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. इन चुनावों का प्रचार अभियान भी बेहद तीखा रहा. उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बड़े-बड़े विज्ञापन लगवाये थे.


comments