व्हाट्सएप पर शेयर करें अपने इमोशंस

By: Dilip Kumar
11/8/2018 9:39:19 PM
नई दिल्ली

व्हाट्सएप ने भी अब अपने प्लैटफॉर्म में 12 स्टीकर्स पैक को पेश कर दिया है। कंपनी ने कस्टम स्टीकर को खुद से बनाने की एक गाइडलाइंस को भी पब्लिश किया है और आप अलग से थर्ड-पार्टी स्टीकर को गूगल स्टोर से स्टीकर एेप्स को डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ने नए एनिमेटेड स्टीकर पेश किए हैं।

यह स्टीकर बहुत से करेक्टर और टीवी सीरीज के ऊपर बनाए गए है। स्टीकर और इमोजी इंस्टेंट मैसेजिंग यूजर्स के बीच काफी पॉप्यूलर है। यह यूजर्स को अपने इमोशन को एक्सप्रैस करने का मौका देते हैं। यहीं वजह है कि इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनियां यूजर्स के लिए समय-समय पर अपडेट के जरिए नए स्टीकर और इमोजी लॉन्च करती रहती है।


comments