रसोई गैस की कीमत में आई गिरावट

By: Dilip Kumar
12/1/2018 6:02:59 PM
नई दिल्ली

रसोई गैस की कीमत में गिरावट आई है। कीमतें सब्सिडी और बिना सब्सिडी दोनों तरह के सिलेंडर पर लागू की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए रसोई गैस के दामों में कमी की है। बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की दर में 133 रुपये की कमी की गई है। इस कमी के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को पहले से 133 रुपये कम देने होंगे। उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर शनिवार से 942 रुपये 50 पैसे की जगह 809 रुपये 50 पैसे नकद देने पर ही मिलेंगे। जो उपभोक्ता सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं, उनके बैंक खाते में 380 रुपये 60 पैसे प्रति सिलेंडर की दर से वापस आ जाएंगे।

इंडियन वायल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन कलीकृष्णा एम ने विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दी है। बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत में गिरावट के कारण ऐसा संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि इस कमी के बाद सरकार द्वारा सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर का सब्सिडी के बाद प्रभावी कीमत 507 रुपये 42 पैसे के बदले 500 रुपये 90 पैसे होगी। इसमें 6 रुपये 52 पैसे की कमी हुई है।


comments