रेलवे अब 58 वर्ष से अधिक के किन्नरों को भी रेल टिकट पर रियायत देगी

By: Dilip Kumar
1/11/2019 3:26:09 AM
नई दिल्ली

रेलवे अब 58 व र्ष से अधिक के किन्नरों को भी रेल टिकट पर रियायत देगी। उन्हें मिलने वाली छूट सीनियर सिटीजन मेल यानी पुरुष के बराबर होगी। ट्रेन में सफर के दौरान उन्हें पूरे 40 फीसद की रियायत मिलेगी और सिर्फ 60 फीसद किराया चुकाकर किसी भी श्रेणी में सफर कर सकेंगे। इतना ही नहीं, रेलवे की गिव अप स्कीम भी उनके लिए लागू होगी। इसके तहत अगर वो चाहेंगे तो उन्हें मिलने वाली 40 फीसद रियायत में से आधा हिस्सा छोड़ भी सकते हैं। यानी 40 में से 20 फीसद रियायत का लाभ लेकर शेष हिस्से का त्याग भी कर सकते हैं। नई व्यवस्था प्रभावी हो गई है। हालांकि रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से एकसमान नीति निर्धारण होने तक किन्नरों के लिए फिलहाल यह विकल्प तलाशा गया है।

दरअसल, सभी श्रेणियों में सफर के दौरान सीनियर सिटीजन पुरुष व महिला को रेलवे रियायत देती है। 58 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिला को 50 फीसद और 60 और उससे उम्रदराज पुरुष को 40 फीसद कम किराया चुकाकर यात्रा की अनुमति मिलती है। इसी तर्ज पर अब किन्नरों को पुरुष सीनियर सिटीजन सरीखे रेल किराये में 40 फीसद की छूट मिलेगी। रेलवे के आरक्षण केंद्रों के साथ-साथ ऑनलाइन ई-टिकट बुक कराने पर भी रियायत का लाभ मिलेगा। इसके लिए आइआरसीटीसी ने भी अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है।


comments