देश के सबसे ऊंचे रूट पर दौड़ी बस

By: Dilip Kumar
6/21/2019 7:04:09 PM
नई दिल्ली

देश के सबसे ऊंचाई से गुजरने वाली दिल्ली-केलंग-लेह रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा वीरवार से आरंभ हो गई है। करीब नौ माह बंद रहने के बाद आज केलंग बस अड्डे से निगम की लेह बस सेवा को एसडीएम केलंग अमर नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं आज पहले दिन लेह की ओर जाने वाले सभी यात्रियों को एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से सम्मान स्वरूप खतग पहनाकर स्वागत किया गया।

1072 किलोमीटर लंबे इस रूट पर बस सेवा चार दर्रों, रोहतांग दर्रा 13050 फीट, बारालचा दर्रा 16020 फीट, लाचुंग ला 16620 फीट, जबकि तंगलंग ला 17480 फीट ऊंचे दर्रे से होकर गुजरती है। दिल्ली से लेह तक के सफर में 36 घंटे का समय लगता है और महज 1500 रुपये में बर्फ से लकदक पहाड़ियों से गुजरने वाली इस बस सेवा का अलग ही रोमांच है। पर्यटक व स्थानीय लोग इस बस सेवा का लंबे समयसे इंतजार कर रहे थे अब उन्हें सुविधा मिलेगी।


comments