अमावस्या पर पूर्ण सूर्य ग्रहण, भारत में क्या होगा समय...
By: Dilip Kumar
7/1/2019 4:35:49 PM
साल 2019 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) इसी सप्ताह 2 जुलाई को है. ये पूर्ण सूर्य ग्रहण है. यानी इस दिन सूर्य पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाएगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण केवल कुछ ही जगहों पर दिखाई देगा. भारत में सूर्य ग्रहण के समय रात होगी इसलिए यहां इसका कोई असर नहीं होगा. हिंदू पांचांग के अनुसार, 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण है. इसी दिन भौमवती या ज्येष्ठ अमावस्या भी है. इसके बाद 16 जुलाई को आंशिक चंद्र ग्रहण होगा.
कहां दिखेगा ये ग्रहण
2 जुलाई को लगने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका और अर्जेंटीना में दिखेगा. इसकी अवधि पांच घंटे की होगी.
भारत में समय
भारतीय समयानुसार 2 जुलाई की रात लगभग 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा. 12 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण का मध्य होगा और रात 3 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा.