बिहार के पहले वर्ल्ड क्लास यूनिसेक्स सैलून का शुभारंभ

By: Dilip Kumar
8/13/2019 2:09:53 AM
नई दिल्ली

पटना@रामपाल प्रसाद वर्मा। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को रोमिका प्रोफेशनल यूनिसेक्स सैलून का शुभारंभ किया गया। एसजी-8,होटल गैलेक्सी कैंपस,सगुना खगौल रोड,पटना स्थित यह यूनिसेक्स सैलून महिलाओं के लिए बिहार में पहला है,जहां वल्र्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मौके पर दिल्ली और मुंबई की प्रोफेशनल मॉडल भी मौजूद रहे।

इस सैलून के उद्घाटन के मौके पर एमडी अनुप्रिया एंड रोमी ने कहा कि पहले राजधानी में युवतियों और महिलाओं को वल्र्ड क्लास सुविधा लेने के लिए बड़े शहरों में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी लेकिन अब यह सैलून बेहद किफायती तौर पर महिलाओं को वल्र्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। विशेष आकर्षण में कस्टमर के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा और वाइफ के हसबैंड की फ्री सर्विस है। उन्होंने कहा कि इस सैलून में ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा आकर्षक ऑफर के साथ माहौल में दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी सर्विसेज फेशियल,हेयर कट,हेयर ट्रीटमेंट,रिया वैक्सीन,बॉडी पॉलिशिंग,एडवांस मेकअप आदि तकनीक उपलब्ध है। यहां पर महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के लिए प्ले जोन,गेम जोन,गेम शो की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए पार्किंग,हाइजीन और प्राइवेसी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 


comments