काशी विश्‍वनाथ गर्भगृह प्रवेश प्रतिबंध हटा, भोग आरती के बाद मिला प्रवेश

By: Dilip Kumar
10/3/2019 7:10:53 PM
नई दिल्ली

द्वादश ज्‍योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्‍वनाथ दरबार में सावन माह से ही चल रहा गर्भगृह में आस्‍थावानों का प्रवेश प्रतिबंध आखिरकार हट गया है। गुरुवार को गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध हटने के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई और बाबा को नमन करने के साथ हर हर महादेव का नारा लगाया। हालांकि बाबा दरबार स्थित गर्भगृह में दुग्‍धाभिषेक सहित अन्‍य पूर्ववर्ती प्रतिबंध जारी रहेंगे।

दरअसल सावन माह भर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। लंबे समय से बाबा दरबार में सावन के बाद से ही प्रतिबंध हटाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार मंदिर प्रशासन ने नवरात्र के मौके पर बाबा दरबार में गर्भगृह तक भक्‍तों के प्रवेश और दर्शन पूजन की अनुमति दे दी। इसके बाद भक्‍तों की कतार भी मंदिर में नजर आई और नवरात्र पर बाबा के दर्शन कर लोगों ने पुण्‍य भी कमाया।


comments