दिल्ली मेट्रो की सर्विस शुरू करने की तैयारी में जुटा DMRC
By: Dilip Kumar
5/15/2020 8:17:08 PM
कोरोना लॉकडाउन ने बस, ट्रेन और हवाई जहाज के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। कुछ ट्रेनों का परिचालन तो फिर से शुरू कर दिया गया है। अब दिल्ली मेट्रो की सर्विस भी शुरू करने की तैयारी चल रही है। हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन डीएमआरसी के द्वारा तैयारी की जा रही है। डीएमआरसी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की व्यवस्था में जुट गई है। मेट्रो के प्लेटफॉर्म से लेकर टिकट काउंटर और सुरक्ष जांच वाले जगह पर स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। स्टीकर चिपकाते समय 'दो गज की दूरी' का ध्यान रखा गया है।
आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं उनपर एक-एक ट्रेन चलाकर हमने देखा, ताकि सिस्टम चलता रहे। जो ट्रेनें नहीं चली हैं, उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
हालांकि अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली मेट्रो को चलाने का फैसला केंद्र सरकार ही लेगी। कैलाश गहलोत ने बताया कि हर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। नोटों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी स्टेशन पर भीड़ होती है तो एंट्री बंद कर दी जाएगी। प्रमुख स्टेशन को ही खोला जाएगा ताकि पूरा मैन पावर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।